---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 3, 2019

श्रीसिद्ध चक्र महामण्डल विधान का समापन आज, निकलेगी रथयात्रा

शिवपुरी-शहर के मध्य श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान कार्यक्रम का आज अंतिम दिन समापन होना है इसके पूर्व नगर में भव्य रथयात्रा नगर में निकाली जाएगी। जिसमें विधान लाभार्थी राजेन्द्र जैन राजमाया परिवार  रथयात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों को धारण करते हुए नगर में भ्रमण पर निकलेंगें तत्पश्चात यह रथ यात्रा नगर भ्रमण कर वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। यहां प्रतिदिन प्रा: 7 बजे से श्रीसिद्ध चक्र महामण्डल का विधान किया गया जिसमें सिद्धों की आराधना अध्र्य समर्पित कर लाभार्थी परिवार श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन राजमाया परिवार के द्वारा की गई। यहां बता दें कि आयोजित विधान में सिद्धों की आराधना करने का सुअवसर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन राजामया परिार को प्राप्त हुआ है। यहां श्रीसिद्ध चक्र महामण्डल विधान में ध्वजा रोहण अशोक कुमार जैन, सुभाष ट्रांसपोर्ट भोपाल वालों ने किया जबकि प्रवचन मंडप में आर्शीवचन डॉ बंसती बेन शाह मुंबई द्वारा दिए गए। सिद्धचक्र विधान मण्डल के विधानाचार्य पं.सुनील शास्त्री धवल जेवर कोटा के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हो हुए और श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की तृतीय दिवस की पूजन भैया जी के सानिध्य में हुई। आयोजक राजमाया परिवार ने सभी जैन बन्धुजनों से विधान समापन उपरांत निकलने वाली रथयात्रा में सभी जैन धर्मालंबियों से सपरिवार शामिल होने की अपील की है। 

No comments: