Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2019

प्रतिभा पर्व को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य के साथ किया स्कूलों का निरीक्षण

कई जगह मिली खामियों पर व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश तो कहीं लापरवाहों को दिए जाऐंगें नोटिस
शिवपुरी-विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम द्वारा संकुल केंद्र सेवड़ा अंतर्गत कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिनमें एकीकृत शाला शासकीय  माध्यमिक विद्यालय  केरउ, माध्यमिक विद्यालय  डोंगरी, प्राथमिक विद्यालय बरखाडी, मुडख़ेडा, धोलागढ़, एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय धौलागढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा और एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय  खान्दी आदि का निरीक्षण किया जिसमें उनके साथ संकुल केंद्र  सेवड़ा के प्रभारी प्राचार्य उमेश करारे भी साथ रहे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि प्रतिभा पर्व में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो पर जोर दिया साथ ही कलेक्टर शिवपुरी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार विद्यालयों में रंगाई, पुताई, लाइट फि टिंग, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया और जहां कुछ अनियमितताएं मिली उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया और जहां व्यवस्थाएं अच्छी मिली उनकी सराहना की।
एकीकृत शाला शा.मा.विद्यालय खांदी को दिया नं.0 विद्यालय की संज्ञा 
निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम व संकुल प्राचार्य उमेश करारे जब एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय खान्दी पहुंचे तो यहां विद्यालय की व्यवस्थाओं और शिक्षण कार्य को देखकर वह काफी हतप्रभ हुए इस पर उन्होंने विद्यालय की इन व्यवस्थाओं को देखकर ही उसे शिवपुरी जिले का नंबर 1 माध्यमिक विद्यालय की संज्ञा दी। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष शर्मा माध्यमिक शिक्षक द्वारा किए गए कार्य को देखकर वहां उपस्थित संकुल प्राचार्य उमेश करारे ने छात्रों के पठन-पाठन हेतु सामग्री के लिए रूपये 1100 राशि का इनाम एसएमसी खाते में देने को कहा और जब संकुल प्राचार्य श्री करारे ने आशीष से पूछा कि आपने ग्रामीण क्षेत्र में इतनी अच्छी व्यवस्था किस से प्रेरित होकर कर की हैं, तब आशीष ने कहा कि मैं सबसे पहले कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने शासकीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं को समझा और उस पर जोर दिया और तभी से मैंने सोचा कि लोग दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बात करते हैं क्यों ना कुछ ऐसा करें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की भी बात हो। इस पर अन्य शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशीष के कार्यों को सराहा। 

No comments:

Post a Comment