---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 25, 2019

सुशासन दिवस व सेवा पर्व के रूप में जिले भर में मनाया गया अटल की जयंती

गजब का सम्मोहन था अटल के उद्बोधन में: राजू बाथम 
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेतृत्व के अनुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती को सभी मंडल स्तर पर सुशासन दिवस व सेवा कार्य कर मनाने का निर्णय लिया गया था जिसमें शिवपुरी जिले के सभी मंडलों में आज अटल जी की जयंती को मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गजब का सम्मोहन था अटल के उद्बोधन में बाकपुटता इतनी की घुर विरोधी भी उनका कायल हो जाता था, हिंदी के शब्दों पर पकड़ इतनी अच्छी थी कि जब भी बोलते तो लगता कि शब्दों की सरिता प्रवाहित हो रही है इन्हीं खूबियों के बल पर पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में और कालांतर में राजनीति के अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना अहम मुकाम बनाया उस व्यक्तित्व ने। अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के ऐसे देदीप्यमान नक्षत्र है जो अनंत काल तक अपनी समूची दुनिया में बिखेरते रहेंगे। अटल जी ने अपने शासनकाल में किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा स्वर्णिम चतुर्भुज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना परमाणु परीक्षण जैसे अनेक कार्य कर ग्रामीण को जीवन में खुशहाली लाने का काम किया। 
अटल जी में विलक्षण भाषण दक्षता थी: वीरेंद्र रघुवंशी 
कोलारस में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उनका राजनीति में पदार्पण विपरीत परिस्थितियों में हुआ था संपूर्ण देश में कांग्रेस का वर्चस्व था ऐसे में जनसंघ जैसी नई पार्टी और युवा अटल के लिए रास्ता आसान नहीं था राजनीति जीवन का उनका पहला दायित्व था जनसंघ के विचार अभियान में मुख्य धारा में पहचान बनाना चुनौतीपूर्ण था अटल जी के विलक्षण  भाषण दक्षता थी जिसे उन्होंने राष्ट्रवादी विचारधारा से मजबूत बनाया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती जिलेभर में मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सुशील रघुवंशी, नरेंद्र विरथरे, प्रहलाद भारती, माखनलालराठौर, सुरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश खटीक, डॉ राकेश राठौर, अनुराग अष्ठाना, भानू दुबे, सोनू विरथरे, मुकेश सिंह चौहान, मनीष अग्रवाल, लोकपाल लोधी, सुनील गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार खटीक, पृथ्वीराज जादौन, जगराम सिंह यादव, विकास पाठक, भानु जैन, बनवारी लाल श्रीवास्तव, शेखर धाकड़, हेमपाल दांगी, चंद्रपाल यादव, शिवेंद्र रघुवंशी, कुबेर रावत, विक्की मंगल, आशुतोष जैमिनी, पुष्पेंद्र यादव, ओम, संजय गौतम, नगर अध्यक्ष विपुल जैमिनी, हरिओम, के.पी.परमार, अरूण पंडित, संदीप भार्गव, शिवम् दुबे, अशोक शिवहरे, नवनीत सेन, निर्देश गोयल, अनिल बघेल, बंटी जैन, जसवंत रजक, जुगनू मित्तल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments: