---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 25, 2019

अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी: नमो नगर के बाद बड़ौदी पहुँची जेसीबी, ढहाए बेजा कब्जा

शहर के अवैध तलघरों को अभयदान, एक दर्जन से अधिक तलघरों का हो रहा व्यवसायिक उपयोग 
शिवपुरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिले में एंटी भू-माफिया की कार्यवाही का आगाज हो चुका है और बीते रोज नमोनगर के बाद इस अतिक्रमण की मुहिम शुरू होने के बाद यह कार्यवाही अब नगर के अन्य क्षेत्रों में भी चलने लगी है। इसी क्रम में एबी रोड़ स्थित बड़ौदी पर जिले की प्रशासनिक टीम पहुंची और यहां मौजूद अतिक्रमण को जमींदो किया गया। कार्यवाही करने पहुंचे प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बडौदी में बने 6 पक्के निर्माणो को चिन्हित कर लिया हैं। इन निर्माणो को जमींदौज करने के लिए सरकारी हिटैची ने अपना काम शुरू कर दिया हैं वहीं अतिक्रमणकर्ताआ के द्धारा अपना समान बचाने का प्रयास जारी हैं। जानकारी के अनुसार बडौदी क्षेत्र में जेल से पहले एबी रोड पर शासकीय सर्वे नंबर 535 पर धनश्याम मिश्रा पुत्र राधिकाप्रसाद मिश्रा ने 1500 फुट पक्का मकान, अमित यादव पुत्र बहादुरसिंह यादव ने 2000 फुट शराब की दुकान, भूरा झा पुत्र घनश्याम झा ने 3500 फुट बैल्डिंग की दुकान, आनंद जैन पुत्र आनंद जैन ने 2000 फुट बर्कशॉप की दुकान, चतुर्भज ओझा पुत्र रामचरण ओझा 800 फुट बैल्डिंग की दुकान और जण्डेल सिंह पुत्र कम्मोदसिंह 900 फुट पक्का मकान बना लिया हैं। शिवपुरी तहसीलदार ने इन सभी अतिक्रमण कर्ताओ को शासकीय भूमि को खाली करने व अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस दिया था लेकिन अतिक्रमण कर्ताओ ने इस नोटिस का जबाब नही दिया और ना ही शासकीय भूमि से अपना कब्जा हटाया। 
इसी क्रम में बुधवार के रोज दोपहर बाद प्रशासन की टीम एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ केके पटेरिया, मनोज गरवाल डिप्टी कलेकटर, नपा के इंजीनियर शर्मा, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव और यातायात प्रभारी रणवीर यादव व तमाम संख्या में पुलिस बल के साथ नपा का मदाखलत दास्ता बड़ौदी पहुंच गया। बताया गया हैं कि सरकारी जेबीसी को देख अतिक्रमणकर्ताओ के सांसे फूल गई और अतिक्रमण ना तोडऩे के सभी अपनी ओर से तर्क प्रस्तुत करने लगे। यहां प्रशासन ने इनकी एक नहीं सुनी। वहीं इस दौरान एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हम पहले पक्के निर्माण की बाउंड्री तोड़ रहे हैं जब तक आप अपना समान खाली कर ले। इसके बाद शराब की दुकान से शराब बहार आने लगी, बैल्डिंग की दुकान वाले अपने मशीनरी को हटाने लगे और मकान वाले अपने ग्रहस्थी का समान को हटाने लगे। इस अतिक्रमण पर सरकारी जेबीसी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था। इनमें से 2 पकके मकान जमीदौज कर दिए गए जबकि बताया जाता है कि इस सरकारी जमीन को इन अतिक्रमण कर्ताओ को यह भूमि किसी किसी मीरा बाई यादव ने बेची हैं। इस कार्यवाही के बाद बड़ौदी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में अतिक्रामकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। वहीं अवैध तलघरों को अभयदान देकर प्रशासन की यह कार्यवाही भी जनचर्चा में है कि शहर में ही दर्जनों स्थानों पर अवैध रूप से तलघरों का निर्माण किया जा चुका है और वह व्यावसायिक रूप से अपना कारोबार कर रहे है ऐसे में इन तलघरों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। 

No comments: