---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 1, 2020

4 माह के मासूम को कुएं में फैंका, कलयुगी मां फरार, नए साल में गांव में पसरा मातम

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम लिलवारा में आज एक मां ने ममता को फिर से कंलकित कर दिया है। जहां कलयुगी मां ने अपने ही 4 माह के बेटे को कुएं में फैंका और फरार हो गई है। घटना रात्रि के समय की बताई गई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम की लाश को कुएं से निकाला। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सिमलेश पत्नि रघुराज सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी आमलपुर थाना कचनार जिला अशोकनगर की पहली शादी पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके बाद उक्त महिला अपने पति को छोडकर पांच साल पहले ग्राम ग्राम लिलवारा में रघुराज सिंह यादव से शादी कर रहने लगी। उक्त महिला का एक तीन साल का बेटा भी है, दूसरा बेटा अभी 4 माह का था जिसे रात्रि में कलयुगी मां अपने साथ लेकर फरार हो गई। सुबह जब ग्रामीण कुए पर पानी भरने गए तो उन्होने देखा कि एक मासूम की कुए में लाश तैर रही है। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। रघुराज ने अपने घर में देखा तो उसकी पत्नि और बच्चा गायब था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त लाश को निकाला। इस कुएं में एक शॉल भी मिली है। जिससे पुलिस एक संभावना जता रही है कि कही महिला की लाश भी कुएं में तो नहीं है। इसी के चलते अब पुलिस कुएं को खाली कराकर महिला की तलाश कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त महिला आए दिन इस तरह की हरकत करते आई हैै। पहले भी वह अपने बडे बेटे को लेकर भाग गई थी। जो बमुश्किल आई। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त महिला ने पहले पति के साथ भी कोई ऐसी ही बारदात की थी। जिसके चलते पुलिस अब पिछोर पुलिस के जरिए पुराने रिकॉर्ड दिखबा रही है। पुलिस हर पहलू को बारीकी से देखते हुए जांच कर रही है।

No comments: