शिवपुरी-कोरोना वायरस के कारण एक ओर जहां शहर के अधिकांश मंदिरों के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए है तो वहीं 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता द्वारा जनता के लिए जनता कफ्ूर्य का आह्वान किया गया है। इस जनता कफ्र्यू और कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण आगामी 22 मार्च को शहर से 8 किमी दूर स्थित सिद्धक्षेत्र श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर के महंत गिरिराजी जी महाराज व डॉ.गिरीश जी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।
राधारानी समिति का 22 मार्च का होली मिलन केरोनो वायरस के दृष्टिगत निरस्तशिवपुरी-राधारानी सेवा समिति द्वारा आगामी 22 मार्च को होली मिलन जलमंदिर मेरिज हॉल में होना निश्चित हुआ था।जिसे देश मे फैली गंभीर महामारी कोरोना वायरस व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू को समर्थन देकर बीमारी से बचाव व साबधानी हेतु कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। समस्त सदस्यों को विज्ञप्ति के माध्यम से होली मिलन समारोह निरस्त करने की व आमजन से साबधानी बरतने तथा सहयोग करने की अपील की है। पूरे विश्व समेत भारत मे महामारीका रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के बचाब हेतु प्रदेश एवं जिले में भी साबधानी बरती जा रही है।
No comments:
Post a Comment