---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 22, 2020

कोरोना वारयरस : जनता कफ्र्यू के मुकम्मल बंद में शामिल रहा शिवपुरी शहर










शाम 5 बजे ताली, थाली और शंख से किया शंखनाद, जो रोड़ों पर लोग दिखे उन्हें घर भिजवाया

शिवपुरी-कोरोना वायरस के खौफ और कोरोना की चैन को समाप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में जनता कफ्र्यू का आह्वान किया और जनता कफ्र्यू के मुकम्मल बंद में संपूर्ण शिवपुरीवासियों ने भी अपना योगदान दिया और लोग घरों से बाहर नहीं निकले और सभी लोग घरों में बंद होकर परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए नजर आए। इसके साथ ही देर सायं 5 बजे उन तमाम  सेवकों के लिए ताली, थाली, शंख बजाकर अभिवादन किया गया जो पूरे समय कोरोना के कहर से निबटने के लिए जनता के लिए काम कर रहे थे। इस पर सभी ने अपने-अपने घरों की छतों, आंगन में पहुंचकर  शंखनाद किया। शहर का हरेक क्षेत्र पूरी तरह बंद रहा वहीं पुलिस भी पूरे समय तैनात रही और जो लोग घरों से बाहर बाजारा में नजर आ रहे थे उन्हें समझाईश देकर घर भिजवाया। वहीं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य अमला भी पूरे समय शहर व आसपास के क्षेत्रों में घूमते हुए नजर आए और लोगों से बंद में शामिल होकर जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे थे।

बंद रहे मंदिरों के पट

ऐसा नहीं है कि जनता कफ्र्यू केवल जनता के लिए रहा बल्कि इस दौरान शहर के अधिकांश सभी मंदिर भी पूरी तरह से बंद रहे। कैलामाता मंदिर, राजेश्वरी मंदिर, कालीमाता मंदिर, खेड़ापति मंदिर, माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर यह सभी मंदिर जनता कफ्र्यू के दौरान पूरी तरह से बंद रहे और इस मुकम्मल बंद में सभी पुजारियों ने भी मंदिरों के बाहर सूचना पटल लगाकर बंद को सफल बनाया। इस अवसर पर कई धर्मप्रेमीजन जब देर सायं 5 बजे के बाद घरों से कुछ समय के लिए निकले तो वह मंदिर दर्शन करने पहुचे जहां मंदिर तो खुले लेकिन बाहर से शटर बंद होने के कारण पूरी तरह से मंदिरों में लोगों का प्रतिबंध रहा और लोगों ने बाहर से ही दर्शन किए।

चौक-चौराहे पर पसरा सन्नाटा

जनता कफ्र्यू के असर ऐसा नहीं केवल मंदिरों पर ही पड़ा हो बल्कि पूरे समय शहर के अधिकांश चौक चौराहे भी पूरी तरह से सन्नाटे की स्थिति में नजर आए। शहर के प्रमुख माधवचौक चौराहा, गुरूद्वारा, झांसी तिराहा, ग्वालियर वायपास, गुना वायपास, पुरानी शिवपुरी, सुभाषपुरा, दो बत्ती चौराहा, फिजीकल चौराहा ऐसे प्रमुख स्थल जहां सर्वाधिक लोगों की आवाजाही बनी हुई थी वहां जनता कफ्र्यू के दौरान पूरे समय चौक-चौराहे बंद रहे और लोगों ने स्वेच्छा से ही घरों से नहीं निकलते हुए इस अभियान में योगदान दिया।

दो दिन बढ़ाया जनता कफ्र्यू, कलेक्टर ने की सहयोग अपील

कोरोना वायरस को लेकर एक दिन के लिए जारी हुआ जनता कफ्र्यू के प्रभाव को देखते हुए अब जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। इस तरह यह जनता कफ्र्यू 23-24 मार्च तक भी इसी तरह रोज की भांति जारी रहेगा। लोगों से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने अपील की है कि वह जनता कफ्र्यू में साथ दें, हालांकि इस दौरान जरूरती सामग्री जैसे सब्जी, दूध, मेडीकल जैसी सुविधाऐं जारी रहेंगी लेंकिन जिले के बॉर्डर की सीमा को जरूर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस तरह जनता कफ्र्यू दो दिन और बढ़ाया गया है जिसमें लोगों से इसी तरह सेहयोग की अपील आमजनता से जिलाधीश द्वारा की गई है। इस दौरान कलेक्टर ने एसपी के साथ जिला चिकित्सा व रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।

छतों पर और घरों से बाहर बजाई ताली, थाली और शंख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू के दौरान जनता से अपील की थी कि वह लोग जो इस जनता कफ्र्यू में शामिल होकर जनता के लिए काम कर रहे है जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया, चौकीदार, मेडीकलकर्मी, स्वच्छकर्मी ऐसे लोग जो पूरे समय जनता कफ्र्यू में अपना योगदान दे रहे थे उन सभी के प्रति आभार और कृतज्ञता प्रकट करने के लिए घरों के बाहर, छतों पर पहुचंकर हाथों से तालियां बजाऐं, थाली और शंख भी बजाए। जिसमें अधिकांशत: सभी लोगों ने इन सभी सहयोगकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए ताली,थाली और शंख बजाकर उत्साहवर्धन किया।

जेसीआई सुवर्णा ने घर के बाहर आकर बजाई थाली, लोगों ने दिया सहयोग

जनता कफ्र्यू में योगदान देने वाले कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अनुकरणीय कार्य समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा भी किया गया। जिसमें अपने संदेश में जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस के कारण हालात काफी विकराल है और इन हालातों में केवल देश के ही नहीं बल्कि देश की सीमा पर तैनात फौजी भी इस कोरोना वायरस से लड़ रहे है ऐसे में हमारा दायित्व है कि इन सभी का उत्साहवर्धन किया जाए इसे लेकर ही जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा भी इस जनता कफ्र्यू में शामिल है और हम पूरे देश के साथ खड़े है।

इंदौर से आए यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

बताया गया है कि दूर शहर इंदौर से करीब 40 लोग जो वहां छात्रावास में पढ़ते थे वह शिवपुरी आए और यहां उन्हें आवास के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां उतरते ही ना तो उन्हें टैक्सी मिली और ना ही होटल जिससे यह यात्री पैदल ही अपने गतंव्य की ओर रवाना हुए और उन्हें जनता कफ्र्यू के दौरान कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।

आर्य समाज ने घर-घर और बाजार में किए यज्ञ

जनता कफ्र्यू के दौरान कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए आर्य समाज शिवपुरी द्वारा आर्य समाज मंदिर के बाहर सहित आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने घर-घर व घरों के बाहर यज्ञ किया। इस दौरान कई लोगों ने इस यज्ञ में शामिल होकर कोरोना वायरस से निपटने में अपना योगदान दिया। स्वयं आर्य समाज प्रतिनिधि समीर गांधी ने झांसी तिराहा स्थित पेट्रोल पंप पर अपने कर्मचारियों के साथ यज्ञ किया तो वहीं शहर के अनेकों स्थानों राघवेंद्र नगर, धर्मेश अरोरा महल रोड, रवि माटा गोकुल धाम, भावना हरियणी, निधि हरियाणी द्वारिका पुरी, कल्पना गाँधी कोर्ट रोड, समीर गांधी झाँसी तिराहा, हनी हरियाणी मनीष हरियाणी शिव मंदिर, कपिल शर्मा पड़ौरा चौराहा, मनोज अग्रवाल, राणा अंकल खेड़ापति कॉलोनी, मोना ढींगरा विवेकानंद में यज्ञ किया गया।

No comments: