---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 22, 2020

कलेक्टर/एसपी की अपील : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षात्मक उपाय अपनाऐं


शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस दौरान आम जनता से कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हम सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं। अपने परिवार, पड़ोसी और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। यदि परिवार में सर्दी, खांसी, बुखार का मरीज पाया जाता है तो उसको डॉक्टर को दिखाएं साथ ही उसको आइसोलेशन में रखें। किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर कंट्रोल रूम में सूचना दें। यदि किसी बाहरी व्यक्ति के आने की जानकारी होती है तो उसकी भी सूचना दें।
एसपी की अपील डायल 100 पर भी दे सकते हैं सूचनावहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि डायल 100 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। परिवार में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें, उनके लिए विशेष सावधानी रखें, सार्वजनिक जगहों पर ले जाने से बचें। जहां तक संभव हो घर पर ही रह कर सारे काम निपटाएं, सार्वजनिक यातायात के साधनों का कम से कम उपयोग करें। घर में आने के पहले हाथ धोएं। उन्होंने कहा है कि यदि बहुत जरूरी होने पर आवश्यक सेवाओं के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर खड़े हो। कोरोना से घबराएं नही उसें हराएं ऐसी सावधानी रखना जरूरी है। इसके लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखना है। ताकि गंभीर स्थिति निर्मित होने से रोका जा सके।

No comments: