सीएमएचओ डा. ए.एल.शर्मा ने गर्भवती महिला के घर जाकर मास्क एवं सैनीटाईजर बनाना सिखाया
शिवपुरी-कोरोना के म.प्र. में प्रवेश एवं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये हमको और भी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता हैं इसी के मददेनजर स्वयं सेवी संस्था शक्तिषाली महिला संगठन शिवपुरी में गर्भवती, कुपोषित बच्चों एवं बुजुर्गो को विशेष सावधानी रखने के लिए घर-घर जाकर मुहीम चला रहा हैं इसी के तहत आज फतेहपुर स्थित गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों व बुजुर्ग महिलाओं के घर जाकर घरेलू स्तर पर रुमास का कैसे मास्क के रुप में प्रयोग कर सकते हैं एवं सेनिटाईजर को कैसे आसानी से बहुत कम कीमत पर घर पर तैयार कर सकते हैं यह पूरी विधि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.शर्मा द्वारा गर्भवती महिला के घर जाकर सवसे पहले तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने का तरीका बताया। इसके साथ स्वयं सेवी संस्था द्वारा आज से एक पहल की गई हैं कि कैसे घरों पर ही मास्क एवं सेनीटाईजर तैयार किया जाये इसके लिए डाण् शर्मा ने सर्वप्रथम घरों में बहुत कम कीमत में सेनीटाईजर तैयार करना गर्भवती माता एवं बुजुर्ग महिला को सिखाया। उन्होने बताया कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदितफार्मूला पर आधारित हैं इसमें 1 लीटर डिस्टल वाटर, 850 एमएल एथाईल एल्कोहल या स्प्रीट, 50 एमएल हाईड्रोजन पर ऑक्साइड या एचटूओटू एवं 20 एमएल गिल्सरोल को एक साथ लेकर पहले घोलना हैं फिर किसी भी साफ डिब्बे मे भरका प्रयोग करना है इसका प्रयोग गर्भवती माताऐ एवं बुजुर्ग सभी कर सकते है आज आपको बनाकर दिखाया हैं और आधा सैकड़ा घरों में घर घर जाकर गर्भवती धात्री कुपोषित बच्चें एवं बुजुर्ग महिलाओं को यह संस्था द्वारा 50 एमएल के डिब्बी में नि:शुल्क वितरित किया।
केवल 6 घंटे ही इस्तेमाल करें मास्क
डा.ए.एल.शर्मा ने मास्क के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोई भी मास्क चाहे वह किसी भी कम्पनी का हो केवल 6 घण्टे तक प्रयोग मे लाया जा सकता है और अगर मास्क गीला हो जाये या उस पर पानी लग जाये तो मास्क को तत्काल बदल लेना चाहिये 6 घण्टे के बाद मास्क किसी भी प्रकार से सक्रमंण से रक्षा करने के काबिल नही बचता। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर साफ रुमाल लेकर उसमें कोई भी टिशू पेपर को रुमाल के मध्म में रखकर चारों कोनो को मिलाकर एक वार फोल्ड करना हैं फिर इस फोल्ड किये रुमाल का मास्क के रुप में प्रयोग किया जा सकता हैं एवं टिशू पेपर को निकालकर किसी भी बंद कूढ़ेेदान में डालना चाहिये एवं रुमाल को प्रतिदिन धोना चाहिये एवं हर बार नया कोई भी टिशू पेपर उपयोग में लाया जा सकता हैं।
शिवपुरी-कोरोना के म.प्र. में प्रवेश एवं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये हमको और भी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता हैं इसी के मददेनजर स्वयं सेवी संस्था शक्तिषाली महिला संगठन शिवपुरी में गर्भवती, कुपोषित बच्चों एवं बुजुर्गो को विशेष सावधानी रखने के लिए घर-घर जाकर मुहीम चला रहा हैं इसी के तहत आज फतेहपुर स्थित गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों व बुजुर्ग महिलाओं के घर जाकर घरेलू स्तर पर रुमास का कैसे मास्क के रुप में प्रयोग कर सकते हैं एवं सेनिटाईजर को कैसे आसानी से बहुत कम कीमत पर घर पर तैयार कर सकते हैं यह पूरी विधि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.शर्मा द्वारा गर्भवती महिला के घर जाकर सवसे पहले तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने का तरीका बताया। इसके साथ स्वयं सेवी संस्था द्वारा आज से एक पहल की गई हैं कि कैसे घरों पर ही मास्क एवं सेनीटाईजर तैयार किया जाये इसके लिए डाण् शर्मा ने सर्वप्रथम घरों में बहुत कम कीमत में सेनीटाईजर तैयार करना गर्भवती माता एवं बुजुर्ग महिला को सिखाया। उन्होने बताया कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदितफार्मूला पर आधारित हैं इसमें 1 लीटर डिस्टल वाटर, 850 एमएल एथाईल एल्कोहल या स्प्रीट, 50 एमएल हाईड्रोजन पर ऑक्साइड या एचटूओटू एवं 20 एमएल गिल्सरोल को एक साथ लेकर पहले घोलना हैं फिर किसी भी साफ डिब्बे मे भरका प्रयोग करना है इसका प्रयोग गर्भवती माताऐ एवं बुजुर्ग सभी कर सकते है आज आपको बनाकर दिखाया हैं और आधा सैकड़ा घरों में घर घर जाकर गर्भवती धात्री कुपोषित बच्चें एवं बुजुर्ग महिलाओं को यह संस्था द्वारा 50 एमएल के डिब्बी में नि:शुल्क वितरित किया।
केवल 6 घंटे ही इस्तेमाल करें मास्क
डा.ए.एल.शर्मा ने मास्क के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोई भी मास्क चाहे वह किसी भी कम्पनी का हो केवल 6 घण्टे तक प्रयोग मे लाया जा सकता है और अगर मास्क गीला हो जाये या उस पर पानी लग जाये तो मास्क को तत्काल बदल लेना चाहिये 6 घण्टे के बाद मास्क किसी भी प्रकार से सक्रमंण से रक्षा करने के काबिल नही बचता। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर साफ रुमाल लेकर उसमें कोई भी टिशू पेपर को रुमाल के मध्म में रखकर चारों कोनो को मिलाकर एक वार फोल्ड करना हैं फिर इस फोल्ड किये रुमाल का मास्क के रुप में प्रयोग किया जा सकता हैं एवं टिशू पेपर को निकालकर किसी भी बंद कूढ़ेेदान में डालना चाहिये एवं रुमाल को प्रतिदिन धोना चाहिये एवं हर बार नया कोई भी टिशू पेपर उपयोग में लाया जा सकता हैं।
No comments:
Post a Comment