शिवपुरी-माननीय अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के निर्देशानुसार संचालित राष्ट्रव्यापी, राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े अभियान के तहत जिला कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ए.बी.रोड,शिवपुरी में दोपहर 1 बजे से संध्या 6 बजे तक कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव ही निदान विषय परÓआम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मानीक्षा तोमर एवं प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा की देखरेख मेंÓ जिला शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने जनता को कैम्प लगाकर बार-बार साबुन से हाथ धोने, बाजार से सेनिटाइजर लेकर अथवा स्वयं डेटोल और फिटकरी का घोल तैयार कर स्वयं सेनिटाइजर बनाकर हाथों को जीवाणु रहित करने, सम्बन्धी जन जागरूकता आम जनता से साझा की और बताया कोरोना वायरस से बचाव ही निदान है।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने शिवपुरी के आम नागरिकों को दिल्ली की आप सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियां समझाकर और उसमे शामिल कर मध्यप्रदेश में Óमाननीय पंकज सिंह प्रदेश अध्यक्ष, आप मध्यप्रदेशÓ के नेतृत्व में आम आदमी के प्रति समर्पित हो नागरिकों के जीवन स्तर को उठाने, प्रदेश का विकास करने और देश में ही नही पूरी दुनियां के सामने मिसाल बन जाने के संकल्प को नवीन सदस्यों के बीच दोहराया और बताया कि आज जिस तरह से जन समस्याओं से विमुख हो राजनैतिक दल अपने.अपने लाभ के लोभ में जनता के दिये अमूल्य मत से बेरुखी और धोखा कर रहे मध्यप्रदेश के भाजपा और कांग्रेस दल सिर्फ अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सरकार को बना और बिगड़ रहे है। आप जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने जनता का आव्हान किया कि वो स्वयं और अपने शुभचिंतकों को आप पार्टी से जोड़ कर भष्टाचार पर लोहारी चोट करें और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की तरह सस्ती व लगातार बिजलीए मुफ्त और शुद्ध पेयजल, बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित वल्र्ड क्लास सरकारी स्कूल, जिनमे लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेब, स्वमिंग पूल, खेल के मैदान सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क किट, बेहतरीन शिक्षण सत्र, सर्व सुविधा सम्पन्न बेहतरीन सरकारी अस्पताल जिनमे एमआरआई, सीटी स्कैन और अनेकों महंगे टेस्ट फ्री हों, फ्री दवाईयां, फ्री उत्तम चिकित्सा और स्वच्छता हो, प्रत्येक मुहल्ले स्तर पर भ्रस्टाचार मुक्त बेहतरीन सड़कें, जिम और व्यायाम के उपकरणों से सुसज्जित पार्क, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और लोककल्याणकारी सरकार के लिए सभी नए सदस्य साथियों से आग्रह किया कि 23 मार्च तक लगातार सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और केजरीवाल के स्वप्न, भारत राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें। अभियान संचालन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से वीरेंद्र रावत, केदारनाथ कसक, रज्जन खान, गणेश शर्मा, माजिद खान, दीपक जैन, दिनेश सिंघल, रजनेश परिहार, जसवंत बाथम, सुरेंद्र डिघर्रा, ऋषि कांत शर्मा, सरदार जरनैल सिंह, लाला राम कोरी, अशोक जाटव, कालू अग्रवाल, नाजिश खान और मुकेश शाक्य शामिल रहे।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने शिवपुरी के आम नागरिकों को दिल्ली की आप सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियां समझाकर और उसमे शामिल कर मध्यप्रदेश में Óमाननीय पंकज सिंह प्रदेश अध्यक्ष, आप मध्यप्रदेशÓ के नेतृत्व में आम आदमी के प्रति समर्पित हो नागरिकों के जीवन स्तर को उठाने, प्रदेश का विकास करने और देश में ही नही पूरी दुनियां के सामने मिसाल बन जाने के संकल्प को नवीन सदस्यों के बीच दोहराया और बताया कि आज जिस तरह से जन समस्याओं से विमुख हो राजनैतिक दल अपने.अपने लाभ के लोभ में जनता के दिये अमूल्य मत से बेरुखी और धोखा कर रहे मध्यप्रदेश के भाजपा और कांग्रेस दल सिर्फ अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सरकार को बना और बिगड़ रहे है। आप जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने जनता का आव्हान किया कि वो स्वयं और अपने शुभचिंतकों को आप पार्टी से जोड़ कर भष्टाचार पर लोहारी चोट करें और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की तरह सस्ती व लगातार बिजलीए मुफ्त और शुद्ध पेयजल, बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित वल्र्ड क्लास सरकारी स्कूल, जिनमे लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेब, स्वमिंग पूल, खेल के मैदान सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क किट, बेहतरीन शिक्षण सत्र, सर्व सुविधा सम्पन्न बेहतरीन सरकारी अस्पताल जिनमे एमआरआई, सीटी स्कैन और अनेकों महंगे टेस्ट फ्री हों, फ्री दवाईयां, फ्री उत्तम चिकित्सा और स्वच्छता हो, प्रत्येक मुहल्ले स्तर पर भ्रस्टाचार मुक्त बेहतरीन सड़कें, जिम और व्यायाम के उपकरणों से सुसज्जित पार्क, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और लोककल्याणकारी सरकार के लिए सभी नए सदस्य साथियों से आग्रह किया कि 23 मार्च तक लगातार सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और केजरीवाल के स्वप्न, भारत राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें। अभियान संचालन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से वीरेंद्र रावत, केदारनाथ कसक, रज्जन खान, गणेश शर्मा, माजिद खान, दीपक जैन, दिनेश सिंघल, रजनेश परिहार, जसवंत बाथम, सुरेंद्र डिघर्रा, ऋषि कांत शर्मा, सरदार जरनैल सिंह, लाला राम कोरी, अशोक जाटव, कालू अग्रवाल, नाजिश खान और मुकेश शाक्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment