---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 17, 2020

मुर्गा मीट का विक्रय करने वाले दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, करें दुकानें बंद

शिवपुरी-भारत में इस समय कोरोना वायरस से सरकार से लेकर जनता तक चिंतित नजर आ रही है जिसके चलते सोमवार को शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी रणबीर सिंह यादव शिवपुरी के मीट मार्केट में जाकर मांसाहारी दुकानें संचालित करने वाले दुकानदारों  अपनी सभी मीट ए मुर्गा व मछली की दुकानें 24 घंटे के भीतर बंद करने के निर्देश दिये साथ ही आगामी आदेश आने तक बन्द करने के निर्देश भी जारी किए है।
एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस फैल रहा है इसलिए शासन के आगामी आदेश आने तक आप सभी मांस व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखें अगर इसके बाद से दुकाने खुली पाई गई तो आप पर कघ्ी कार्यवाही की जाएगी।इसी के साथ उन्होंने कोरोना के लक्षण व उससे बचने के उपाय भी लोगो को बताये। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहनाएखांसीएगले में खराशए कभीण्कभी सिरदर्द और शायद बुखार भी शामिल हैएजो कुछ दिनों तक रह सकता है इसलिए जुखामएबुखारएखांसी वाले व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।वहीं उन्हीने बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि आप बीमार लोगों से दूरी रह कर संक्रमण के अपने जोखिम को कम कर सकते हैं।अपनी आंखएनाक और मुंह को बार बार छूने से बचने की कोशिश करें।अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से अच्छी तरह कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें और भीड़ से बचें व दूसरों से संपर्क न करें।जब आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को ढक लें।
इनका कहना है-मांस बेचने वाले दुकानदारों को दुकाने बन्द करने के लिए आदेश दे दिया गया है अगर उनकी दुकाने अब खुली पाई जाती है तो उनपर कघ्ी कार्यवाही की जाएगी।
 अतेंद्र सिंह गुर्जर
 एसडीएम शिवपुरी

No comments: