---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 17, 2020

खुले में अण्डा/मुर्गा एवं माँस विक्रय बन्द कराने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शिवपुरी-पूरे विश्व में इस समय कोरोना का कहर जारी है, जिसकी मूल जड़ माँसाहार है, लगभग 21 राज्यों में 31 मार्च तक के लिये स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा घर आदि बन्द करने के साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर आवाजाही पर रोक लगाई दी गई है। कोरोना जैसी भयंकर आपदा को देखते हुए हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इस बीमारी की जो जड़ है माँसाहार, और वो अण्डा/माँस एवं मुर्गा आज भी पूरे शहर में खुले आम बीच सड़़कों पर बिच रहा है। जिससे लोगों का सड़कों निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन शासन एवं प्रशासन खुले आम अण्डा,माँस एवं मुर्गा की बिक्री को बंद करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा वर्ष में 17 दिन त्यौहार जिनमें गणतन्त्र दिवस, गांधी जी की पुण्य तिथि 30 जनवरी, गुड़ी पड़वा, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध जयन्ती, जन्माष्टमी, पर्यूषण पर्व का प्रथम एवं अंतिम दिवस, पर्यूषण पर्व में नवसन्वत्सरी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, गांधी जयंती 2 अक्टूम्बर, भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस दीपावली एवं संत जिन तरण तारण जयंती ये 17 प्रति बन्धित दिवस हैं जिनमें पशु बधग्रह एवं माँस बिक्री की दुकानों को बंद रखने के आदेश हैं फिर भी प्रशासन ध्यान नहीं देता। इसलिये अ.भा.शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज शिवपुरी द्वारा शहर में खुले आम बीच सड़क पर चल रही अंडा, माँस एवं मुर्गा की बिक्री को तत्काल बन्द कराने को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष जैन समाज पहुंचा और यहां अण्डा,मांस की बिक्री को लेकर ज्ञापन देते समय मांग की गई कि अण्डा/मांस पर अविलंबि रोक लगाई जाए अन्यथा हम सबको धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन महेन्द्र जैन भैयन ने किया। ज्ञापन देते समय अ.भा.शाकाहार परिषद के विमल जैन मामा, रामदयाल जैन, महेन्द्र दुबे, पुरुषोतम जैन, पंडित सुगन चंद जैन, दिनेश जैन, दिलीप जैन, विनोद जैन, माणिक जैन,रमेश चंद जैन, राजकुमार जैन, अशोक जैन, सुरेन्द्र जैन, सुभाष जैन, प्रमोद जैन, पारस जैन, कपिल जैन, रामअवतार मौर्य, शिखर चन्द्र जैन, विजय जैन, बैजनाथ सिंह आदि उपस्थित थे इस दौरान ज्ञापन अपर कलेक्टर एच.व्ही.वर्मा ने ग्रहण किया।

No comments: