भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने अवगत कराया है कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचाओ के उपाय एवं समाज में भाजपा के कार्यकर्ताओं की वर्तमान में मुख्य भूमिका जन सहयोग है जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के साथ निर्वहन करे। जिसमें पीएम केयर फंड को मूवमेंट की तरह लेना है। यह मंडल स्तर ही नहीं बल्कि बूथ स्तर तक 2 दिन के भीतर समस्त कार्यकर्ताओं को लगकर पहुंचाना होगा। इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ, बड़े आश्रम, बड़े मंदिर, ट्रस्ट एवं अन्य ऐसे संस्थान जो रात दिन समाज सेवा में लगे रहते हैं, उनसे भी बातचीत की जा सकती है। सामान की कठिनाई आती है तो मंडलों में निवासरत वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में व्यवस्थाएं करें। किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो कुल मिलाकर स्थानीय स्तर पर ही समस्याएं हैंए और सॉल्यूशन भी वहीं है। जिलाध्यक्ष बाथम के द्वारा सभी मंडल अध्यक्षों से और जिले के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह किया है कि पीएम केयर फंड के लिए शीघ्रताशीघ्र दो दिवस में जन-जन तक यह प्रचार प्रसार करें और प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 10 अन्य लोगों से पीएम केयर फंड में योगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस संबंध में हम अपने जिले का लक्ष्य भी पूरा कर सकेंगे।

No comments:
Post a Comment