---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 9, 2020

धूमधाम से मनाया दिनारा में गिर्राजधरण मन्दिर पर होली महोत्सव

गोवर्धन की तर्ज पर फौजी पुल के सामने खेली गई फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही

शिवपुरी-दिनारा के बरियाघाट तालाब के किनारे स्थित भक्ति की आस्था का केंद्र गिर्राज धरण मंदिर दिनारा पर आज पूर्णिमा के दिन भव्य होली महोत्सव मनाया गया। जिसमे कस्बे सहित क्षेत्र के धर्म प्रेमी  होली खेलने बड़ी संख्या में शामिल हुये  बिदित है कि रामलखन दास महाराज व रामदास जी महाराज के सानिध्य में वर्ष 2007 से माह की प्रत्येक पूर्णिमा को दिनारा के गिर्राज धरण मंदिर की 4 किलो मीटर वाली परिक्रमा प्रारंभ की गयी थी। हजारों भक्तों  के साथ जब गिरिराज जी की परिक्रमा नगर का भ्रमण करते हुए फौजी पुल के सामने पहुंची तो वहां पर सैकड़ों भक्त पहले से ही परिक्रमा में आने वाले भक्तों के साथ होली खेलने के लिए तैयार खड़े थे जैसे ही पुल के सामने परिक्रमा पहुंची तो लोगों ने फूलों की होली का जमकर आनंद लिया जिसमें रंग गुलाल भी खूब लाया गया फूलों की होली को देखकर लोग उत्साहित थे इस होली में सतीश फौजी, चंदू यादव चंदवारा, सलीम खान मंसूरी, अमरीश यादव चंदवारा, आशीष गेड़ा, के.के.सेहरिया, आलोक यादव, मनोज सुहाने, रामपाल विश्वकर्मा चंदवारा, रिंकू सुहाने, अजय वानखेडे, सोनू सेनजादे, डॉक्टर नीरज, दयानंद राजपूत, प्रभाकर राजपूत, परवेज पठान, जीतू जाटव, अजय बाजोरिया आदि भक्त जन इस मौके पर मौजूद रहे।

No comments: