---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 17, 2020

कोल्ड्रिंक्स गोदाम पर प्रशाशन छापामार कार्यवाही

शिवपुरी-गर्मी का मौसम आते ही अवैध रूप से कोल्ड्रिंक की खपत करने वाले दुकान संचालक नियम कानूनों को दरकिनार कर अपने बारे न्यारे करने में लगे हुए है। यही कारण है कि बाजार में अंडर कटिंग के नाम से कारोबार किया जा रहा था इस तरह की शिकायतो पर मंगलवार शाम को प्रशासन की टीम ने औचक छापामार कार्यवाही की जिसमे एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, नायाब तहसीलदार पवन चंदेरिया, खाद अधिकारी जे एस राणा, सविता सक्सेना, पटवारी मुकेश चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। इस कार्यवाही में एसडीएम और खाद विभाग की टीम ने कंसाना फार्म हाउस के निकट अवैध रूप से संचालित कोल्ड ड्रिंक गोदाम पर मारा छापा मारा। इस कोल्ड ड्रिंक्स के गोदाम पर फ्रूटी एवं कोको कोला कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर ने एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने तुरंत एक्शन लेते हुए खाद्य अधिकारी जेएस राणा, सविता सक्सेना मैडमए नायाब तहसीलदार पवन चंदोरिया सहित कार्यवाही टीम में पटवारी को मौके पर भेजा और स्वयं भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान शिकायतकर्ताओ में कई कंपनी के अधिकारीमे शामिल रहे जिनमे राजेंद्र दुबे कोकाकोला से एसटीएल(सेल्स टीम लीडर अशोकनगर/शिवपुरी)विवेक श्रीवास्तव आरजीएम(रीजनल जनरल मैनेजर) थे जिसमें जांच के दौरान कंपनी के माजा, स्पिरिट, फेंटा, किनले सोडा, करीब 25 लाख रुपए का माल अनुमानित हैं जो कि बिना बिल और अंडर कटिंग का माल रहा जिसमे फ्रूटी और कोकाकोला जैसे प्रमुख कोल्ड्रिंक्स शामिल रहे। इस कार्यवाही के बाद खाद अधिकारी जे एस राणा पूरे समय मौजूद रहे जिन्होंने एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही पूरी की।
इनका कहना है-अभी हमने जो माल गोदाम में मिला है उसकी जांच कर रहे है साथ जिस गोदाम में माल मिला उसके बिल मंगा रहे है यदि कुछ गलत पाया जाता है तो शासन के नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जे एस राणा
खाद्य अधिकारी, शिवपुरी

No comments: