---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 17, 2020

कोल्डड्रिंक गोदाम पर कोई माल नकली नहीं बल्कि स्टॉक मात्रा में मिला : खाद्य अधिकारी जेएस राणा


मामला कंषाना फार्म हाउस पर की गई छापामर कार्यवाही का
शिवपुरी- शहर के मध्य एबी रोड़ पर कैलादेवी इंटरप्राईजेज गोदाम पर मंगलवार को हुई छापामार कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि जिस गोदाम पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है वहां से हमने कोल्डडिं्रक, फ्रूटी के सैम्पल भरे है और इन्हें लैब भेजकर इनकी जांच कराई जाएगी, हालांकि गोदाम में किसी भी तरह का कोई नकली माल बरामद नहीं हुआ और जो माल मिला वह स्टॉक में रखा हुआ था हम मामले को लेकर कार्यवाही कर रही है। यह कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर से मिले थे जिस पर खाद्य अमले ने कार्यवाही की है। गोदाम में किसी तरह का कोई मिलावटी अथवा नकली सामग्री बरामद नहीं हुई है और गोदाम संबंधित मामले की जांच हम करेंगें अभी फिलहाल गोदाम को सील नहीं किया बल्कि उसे बंद कर दिया गया है। बताना होगा कि कैलादेवी इंटरप्राईजेज को लेकर लगातार कई कंपनियों की शिकायतें एसडीएम व खाद्य विभाग को की गई थी जिस पर मंगलवार को कंपनी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया और औचक छापामार कार्यवाही करने की गुहार लगाई। जिस पर स्वयं एसडीएम खाद्य विभाग की टीम के साथ कंपनी के अधिकारियों के साथ मौके की वास्तविकता को देखने पहुंचे और खाद्य अधिकारी जेएस राणा को मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा विभिन्न कंपनियों के सैम्पल लिए गए और कार्यवाही को पूरा किया। 

No comments: