---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 31, 2020

गरीबो को एक सप्ताह का राशन पूर्व विधायक जसवंत जाटव द्वारा वितरण किया गया


करैरा-करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव द्वारा गरीब परिवारो को एक सप्ताह का राशन की किटे बनवाकर आज नरवर स्थित लोढ़ी माता मंदिर से वितरित की गई। इस किट में आटा, नमक, तेल, मिर्च, मसाले इत्यादि खाने का सामान पैक करवाकर लोढ़ी माता मंदिर से वितरण करवाया गया। इस समय पूरा भारत लोकडाउन है ऐसे समय मे सबसे बड़ी मार गरीबो पर पड़ रही है, इसलिये गरीबो के लिऐ पूर्व विधायक द्वारा किये गये प्रयासो की जनता में प्रशंशा हो रही है। पूर्व विधायक जसवंत जाटव के साथ-साथ संदीप माहेश्वरी सहित अन्य मित्रमंडल भी मौजूद थे। पूर्व बिधायक द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से आमजनों ने सराहा है।

पूर्व बिधायक जाटव ने एक लाख रु व दस हजार मास्क कोरोना सहातार्थ एसडीएम को दिए

करैरा-करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने आज करैरा स्थित विश्राम गृह पर एसडीएम मनोज गरवाल को कोरोना सहायतार्थ रूपये 1 लाख नगद व 10 हजार मास्क भेंट किए है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने रूपये 50 हजार करैरा क्षेत्र के लिए वह रूपये 50 हजार नरवर क्षेत्र के लिए इसी तरह 5000 मास्क करैरा तहसील के लिए वह 5000 मास्क नरवर तहसील के लिए कोरोना जैसी महामारी में सहयोग किया है। पूर्व विधायक जाटव ने भेंट करते हुए कहा कि यह महामारी से हम और आप सबको मिलकर निपटना है। इसमें सभी जरूरतमंदों तक सहायता प्रशासन द्वारा पहुंचती रहे। इसी के लिए यह राशि व मास्क भेंट किये जा रहै है। इस अवसर पर तहसीलदार जी एस बैरवा, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अरविंद बेडर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीनस गोयल, राजीव सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण मौजूद थे।

कोलारस में नगर रक्षा समित द्वारा प्रदाय की गई खाद्यान्न सामग्री

कोलारस- जिले के कोलारस क्षेत्र में भी नगर की सीमा संभालने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने मिलकर कोरोना वायरस में ऐसे परिवार जो अपने गतंव्य की ओर जा रहे है उन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। यहां कोरोना वायरस के चलते कोलारस नगर में नगर रक्षा समिति द्वारा खाना सामग्री वितरण किया साथ ही समस्त समिति के सहयोगी सोमनाथ शर्मा (दाऊ), अशोक सोनी, मोनूू कुशवाह, इमरान खान, इरशाद काजी, ललित वर्मा, दिलीप राजावत, आरक्षक नरेश दुबे, रवि कोली आदि  शामिल रहे जिन्होंने इस खाद्यान्न वितरण में अपना योगदान दिया।

No comments: