शिवपुरी-राष्ट्रीय आपदा के समय सेवाभावी संस्थाऐं भी गरीब, निर्धन, आदिवासी परिवारों के लिए जीवनदायनी के रूप में काम कर रही है। ऐसे में सेवा संकल्पों के कार्य कर रही सेवाभावी संस्था जेसीआई डायनमिक की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, सचिव श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती पूजा सक्सैना द्वारा ऐसे परिवार जहां भोजन, राशन की आवश्यकता है उन परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें राशन दिया जा रहा है। इसमें जेसीआई डायनमिक अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे द्वारा गरीबों को राशन देने का संकल्प लिया गया है उसके तहत 20 घरों के लिए राशन का सामान जिसमें आटा, दाल, चावल, मसाले, हाथ धोने का साबुन आदि की संयुक्त सामग्री के पैकेट बस्तियों में जाकर साथ में डायनेमिक ग्रुप के कई मेंबरों ने अलग-अलग देने वहां पहुंचे जिनमें सचिव शशि शर्मा, सचिव पूजा सक्सेना, उपाध्यक्ष पूजा चान्ना, मीनू दुबे, ज्योति त्रिवेदी, ज्योति चौकसे, वर्षा जैन, किरण उप्पल, शामिल हुए। इसके साथ ही इन परिवारजनों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि वह साफ -सफाई के बारे में और आपस में एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखे यही कोरोना से बचाव है। इसके अलावा लगातार 7 दिनों तक जेसीआई डायनमिक संस्था के द्वारा गरीब बस्तियों में भोजन व्यवस्था एवं मास्क 1200 बांटने की व्यवस्था की है। हमारा ग्रुप सदैव तत्पर रहता है गरीब बेसहारा असाय मजबूर लोगों की सेवा के लिए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की एक और पहल है जिसमें शिवपुरी की गरीब बस्तियों में जहां भोजन की व्यवस्था नहीं है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए 7 दिनों तक घर का बना हुआ खाना संस्था सचिव श्रीमती शशि शर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा और यह कार्य अलग-अलग बस्ती में जाकर किया जा रहा है यह बहुत ही नेक कार्य है जिसमें सारा ग्रुप इसमें सहयोग कर रहा है एवं वह लोग जिनके पास मास्क नहीं है वहां मास्क भी वितरित किए जा रहे है।
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे बता रही साफ-सफाई के तौर तरीके
कोरेाना वायरस को लेकर एक ओर जहां जेसीआई डायनमिक का ग्रुप अलग-अलग जगहों पर लोगों को कोरोना बचाव के बारे में बता रहा है तो वहीं संस्था अध्यक्ष डॉ.सुषमा पाण्डे भी इन परिवारों के बीच पहुंचकर इन्हें कोरोना बचाव की महती जानकारी दे रही है जिसमें हाथ धोने के तरीके, मास्क लगाना, मास्क को दोबारा किस प्रकार लगाना, इस प्रकार से उसको लगाएं कि उसके कीटाणु आपके पास ना लौट पाए, लोगों से कितनी दूरी पर बैठना है, किस प्रकार से व्यवहार करना है, यह सारी बातें अध्यक्ष के नेतृत्व में सारा ग्रुप भी अपने-अपने अनुसार विभिन्न जगह-जगह जाकर कार्य कर रहा है इसके लिए हम पूरे ग्रुप को धन्यवाद देते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जल्दी ही हमारे देश से महामारी समाप्त हो जाए हम पहले की भांति रहना शुरु कर पाए।

No comments:
Post a Comment