Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 16, 2020

हवलदार ने गाना गा कर लोगो को धैर्य रख कोरोना से जंग जीतने का दिया संदेश

शिवपुरी/करैरा- कोरोना आपदा में एक ओर जहां आमजन की सुरक्षा में पुलिस तैनात है तो वहीं कई लोग इस आपदा में भी घरों से बाहर निकल रहे है। ऐसे में घरों से बाहर निकलने वालों के लिए पुलिस थाना करैरा के एक हवलदार द्वारा गीत गाकर कोरोना बचाव का संदेश दिया जा रहा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का वायस बना हुआ है। कोरोना की जंग जीतने स्टाफ  व लोगो का मनोबल बढ़ाने पुलिस वाले क्या नही कर रहे है, करैरा थाने में पदस्थ हवलदार विजय गुडसेले नगर के मुख्य चौराहे पर गीत गाकर स्टाफ  सहित नागरिकों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि Óमिटा देना है अपराध हमे अमन वरसाना है रोक सके न कोई स्वार्थ हमे हमे तो कर्तब्य निभाना हैÓ अनेक प्रकार के गीत गाकर कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए घर पर रहकर मास्क लगाकर रहने की सलाह दी है। हवलदार विजय के हौसला अफजाई करने के लिए उप निरीक्षक चेतन शर्मा, एएसआई जीएस रावत सहित अन्य स्टाफ  मौजूद था।

No comments:

Post a Comment