---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 3, 2020

आदिवासी परिवारों को गोले में खड़ा करके राशन देने से पूर्व सेनिटाईजर से हाथ सेनिटाईज्ड किए


मुढ़ैनी गांव के 30 जरुरतमंद आदिवासी परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन वितरित किया
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम  रविवार को तहसील शिवपुरी के मुढ़ैनी गावं में पहुंची यहा कच्चें घरों में रहने वाले आदिवासी परिवारों को सूखा राशन की 30 किट  वितरित की प्रत्येक किट में जो सामग्री दी हैं उसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, साबुन 2, विस्किट्स पैकेट 2, तेल 1 लीटर, मसाले में धनिया मिर्ची, हल्दी 100 ग्राम एवं नमक 1 किलो एवं  तुअर दाल 1 किलो रखी गई है जो कि एक छोटे परिवार के लिए 15 दिन के लिए काफी है।
अधिक जानकारी देते हुये संस्था के संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुय बताया कि संस्था द्वारा आज अपने कार्यकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि यहा के आदिवासी परिवारों को राशन की आवश्यकता हैं इसी क्रम में संस्था की आपदा प्रबंधन टीम मुढ़ैनी ग्राम के आदिवासी वस्ती पहुंंची यहा सर्वप्रथम पूरी वस्ती का मुआयना किया, इसके बाद संस्था की टीम के वांलेटियर ने 30 जरुरतमंद परिवार जिनको कि राश्न की आवश्यकता थी उनकी सूची तैयार की इसके बाद  सोसल डिस्टेसिंग के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये जब गोले बना रहे थे तो वस्ती की पुक्खों आदिवासी ने कहा कि बिमारी फैल रही हैं आप भी हमसे दूर रहो और  आप जो अच्छों कर रहे हो सबन ने दूर-दूर खड़े कर रहे हो हम तो यही रहत है पर आप लोग पता नही कहा कहा घूमत फिरत हो, क्या पता कोन से संक्रमण हमार गांव में आ जाये, इसके बाद सूखा राशन लेने आये सभी हितग्राहियों को सेनिटाईजर से अच्छी तरीके से हाथ सेनिटाईज्ड कराये और गांव वालों को बताया कि आप जब भी घर से निकलें तो अपने चेहरे पर मास्क या सूती कपड़ेे का गमच्छा जो भी आपके पास उपलब्ध हो इसको पहनकर ही बाहर निकलें, इसकें साथ साबुन से कम से कम दिन में 5 बार 20 सैकण्ड तक अपने हाथों को धोना चाहिये इससे कि आपको सक्रमंण की संभावना न के बराबर हो जोय। संस्था की टीम ने अपने वालेण्टियर की मदद से एक गोले में एक आदिवासी परिवार के मुखिया को खड़ा करके राशन वितरित किया इसके साथ कुछ परिवारों को घर जाकर भी राशन दिया।

No comments: