शिवपुरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी द्वारा आज फेसबुक लाइव के माध्यम से देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विश्व में मान.सम्मान बड़ा है
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण हुआ है इस 1 वर्ष में भारत सरकार द्वारा किसान गरीब और 130 करोड़ भारतवासियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए आज संपूर्ण विश्व भारत कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में भारत इसको कोरोना पर विजय प्राप्त करने में सफल हो रहा है
आज भारत में 1ण्6 लाख कोरोना की जांच प्रतिदिन की जा रही है भारत में 1000 अस्पतालों में कोरोना के इलाज किया जा रहा है देश के 600 स्वदेशी निर्माताओं द्वारा 4.5लाख पीपीई किट का निर्माण हो रहा है जो पहले भारत में होता ही नहीं था इसके साथ ही आज भारत में 60000 बेंटिलेटर की व्यवस्था हो रही है जिसमें से 58000 मेड इन इंडिया और 50000 बेंटिलेटर तो पीएम केयर फण्ड के द्वारा ही क्रय किए जा रहे हैं भारत में आज 650 टेस्टिंग लैब काम कर रही है संपूर्ण भारत से प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जा रहे हैं
जिन्हें हजारों ट्रेनों के माध्यम से एवं राज्य सरकारों की मदद के द्वारा सुविधाजनक भोजन पानी के साथ उन्हें अपने घर पहुंचाया जा रहा है और उनको स्क्रीनिंग कर जांच भी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को साकार करते हुए आज 113 देशों को दवा उपलब्ध कराई है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, हेमंत ओझा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, जंडेल सिंह गुर्जर, अमित भार्गव, डॉ राकेश राठौर, गणेश धाकड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment