---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 22, 2020

सिंध की सप्लाई बंद होने से पेजयल के लिए परेशान हुए नागरिक

शिवपुरी। इस भीषण गर्मी में सिंध के पानी से शिवपुरी बासियों को राहत जरूर मिली थी। परंतु यह राहत महज कुछ दिन ही चल पाई। सिंध परियोजना के आते ही सबसे पहले नगर पालिका पब्लिक द्धारा कनेक्शन नहीं लेने का रोना रोती रही परंतु जैसे ही पब्लिक ने सिंध के कनेक्शन लिए यह योजना फिर फैल हो गई।

एक सप्ताह में तीन बार लाईन फूटने की बात कहकर सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके चलते सिंध पर निर्भर आधे शहर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। लगातार चार दिन से बंध सिंध परियोजना के साथ लाईन का फूटना कोई नई बात नहीं है। परंतु पब्लिक पानी को लेकर परेशान हो रही है यह नगर पालिका के अधिकारीयों को दिखाई नहीं दे रहा है। हालात यह है कि सिंध से पानी नहीं आ रहा है। 

दूसरी और सिंध का हवाला देकर ठेकेदारों ने वोरों से होने बाली स्पलाई को भी ठप कर दिया है। जिसके चलते अब शहर के सामने बूंद बूद पानी की किल्लत खडी हो गई। जिसके चलते गांधी कॉलोनीएशक्तिपुरम कॉलोनीएशांति नगरएहाउसिंग वोर्ड कॉलोनीएशिवशक्ति नगर सहित आधे शहर में पानी की परेशानी आ रही है।


इनका कहना है-

सिंध की सप्लाई अभी बंद है, लाईन टूट गई है उसे रिपेयर कराया जा रहा है जैसे ही रिपेयर होगी पानी सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। अब यह सब टेक्नीकल परेशानी है। उसमें हम क्या कर सकते है।


रामवीर शर्मा, एई नगर पालिका शिवपुरी

No comments: