---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 1, 2020

कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग में शिवपुरी के एड.भरत ओझा बने जिलाध्यक्ष

शिवपुरी- जिला न्यायालय परिसर में कार्यरत एड.भरत ओझा को महती जिम्मेदारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र बब्बर द्वारा प्रदाय की गई है जिसके तहत भरत ओझा को मप्र कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग में शिवपुरी जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। 

यह मनोननयन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की सहमति से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा तथा चेयरमैन विधि एवं मानव अधिकार विभाग, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्वीकृति से मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग में शिवपुरी जिलाध्यक्ष के रूप में भरत ओझा का मनोनयन किया गया है। इस मनोनयन पर भरत ओझा ने संगठन को आश्वस्त किया है कि वह दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें और संगठन की आशाओं खरा उतरेंगें इसके साथ ही भरत ओझा के विधि एवं मानव अधिकार विभाग में शिवपुरी जिलाध्यक्ष बनने पर उनके सहयोगी, ईष्टमित्रों, अभिभाषकों में हर्ष की लहर व्याप्त है और उन्हें बधाई देने वालों में अजय शर्मा, एड विजय तिवारी, दुर्गेश धाकड़, विनोद धाकड़ सीनियर, शैलेंद्र समाधिया, चंद्रभान सिंह सिकरवार, राजीव धनाबत, परवेज कुरेशी, अफसर खान, बहादुर रावत, राकेश सेंगर, अजय गुप्ता, आनंद माथुर, बैजनाथ सिंह कुशवाह आदि शामिल है।

No comments: