---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 16, 2020

राज्य मंत्री सुरेश रॉठखेड़ा 17 जुलाई से रहेंगे दो दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर

ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय जनता से जन संपर्क कर, करेंगे समस्या निवारण

शिवपुरी-राज्य मंत्री सुरेश रॉठखेड़ा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये 17 जुलाई शुक्रवार एवं 18 जुलाई शनिवार को अपने दो दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर पोहरी विधानसभा में रहेंगे। जहॉ वह ग्राम स्तर पर क्षेत्र की जनता से रूवरू होंगे तथा मौक पर जनता की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। यह जानकारी राजेन्द्र पिपलौदा ने देते हुये वताया कि 17 जुलाई शुक्रवार को अपने दौरे में प्रात: 09 बजे ममलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन पोहरी, 09:30 बजे ग्राम मचा, 10 बजे ग्राम भोजपुर, 10:30 बजे ग्राम अमरौदा, 11 बजे ग्राम भानगढ़, 11:30 बजे ग्राम पिपरघार, 12 बजे कोलापुर, दोपहर 12:30 पर ग्राम उपसिल, 01 बजे ग्राम लोखरी खाना, दोपहर 02 बजे भावखेड़ी, 2:30 पर ग्राम अगर्रा, 03 बजे परासरी, 03:30 पर ग्राम चक्क, 04 बजे ग्र्राम दौरानी, 4:30 पर ग्राम सरवानी, शाम 05 बजे ग्राम सिंकदपुरा, 5:30 पर ग्राम जलमादा, 06 बजे ग्राम कड़वानी खाना। अगले दिवस 18 जुलाई शनिवार को प्रात: 08 बजे निज निवास से 09 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर दर्शन, 09:30 पर ग्राम इन्दरगढ़, 10 बजे सुभाषपुरा, 11 बजे नयागांव, दोपहर 12 बजे ग्राम कलोथरा, 12:30 भेंसोरा, 01 बजे ग्राम गुनाया, 01:30 पर भानगड़, 02 बजे करसेना, 02:30 पर ग्राम इमलिया, 03 बजे ग्राम मुडख़ेड़ा, 04 बजे गुरावल, 05 बजे खॉदीं पहुॅचकर जनता से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करेंगे।

No comments: