---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 21, 2020

रेडिऐन्ट ग्रुप के 20वें स्थापना दिवस पर रोपे गए 20 फलदार पौधे

अनूठे अंदाज में मना रेडिऐन्ट कॉलेज का स्थापना दिवस

शिवपुरी-रेडिऐन्ट ग्रुप के 20वें स्थापना दिवस पर 20 फलदार पौधे रोपकर उनकी देख-रेख की शपथ ली गई। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2000 से आरम्भ हुआ यह सफर अब क्वलिटी एजूकेशन के मामले में संभाग का प्रतिष्ठित रेडिऐन्ट ग्रुप में तब्दील हो गया है, जिसके अन्तर्गत रेडिऐन्ट आईटीआई, न्यू रेडिऐन्ट आईटीआई., कॉलेज व देश का प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी संचालित है।

रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा अपनी विभिन्न संस्थाओं की वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर व बृक्षारोपड़, जरुरतमंदों को उपहार, बच्चों को किताबें और खेल सामाग्री का वितरण जैसे अनेक समाजहितैषी कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष रेडिऐन्ट कॉलेज के ग्राम ककरवाया स्थित परिसर में ग्रुप संचालक शाहिद खान, प्राचार्य डा. खुशी खान, अखलाक खान, दून स्कूल के संचालक डा. संजय शर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, सुभाष बाखले, बेदप्रकाश यादव, बलराम शर्मा, पूनम गुप्ता, ज्योति गोंडल, दीपिका शर्मा, श्वेता जैन, महेन्द्र सिंह लोधी, सलोनी झा द्वारा 20 फलदार पौधे रोपकर उनके देख-रेख की जिम्मदारी भी ली। 

स्थापना की 20वीं सालगिरह के  अवसर पर किसी प्रकार की पार्टी आयोजित नहीं की गई सिर्र्फ केक काटा गया और बृक्षारोपड़ किया गया। इस अवसर पर संचालक डा. खुशी खान ने सफलता के 20 वर्ष के सफर में शामिल सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। अंत में कोविड 19 से बचाव के लिये शासन के निर्देशों का पालन करने की शपथ ली गई।

No comments: