---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 10, 2020

50 आदिवासियों के घर फलदार पौधे रोपित किये

आदिवासी अपनी परम्पराओं को लेकर चलते है कहा भूरी आदिवासी सुपोषण सखी ने

शिवपुरी ।  स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरीखुर्द में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 50 आदिवासी समुदाय के घरों में उन्नत किस्म के फलदार पौधे रोपित कर मनाया गया । कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आदिवासियों  के संघर्ष की गाथाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी 1993 में महसूस किया 

जिसे यू एन के 11 वें अधिवेशन में आदिवासी अधिकार घोषणा पत्र के रूप में मान्यता दी गयी इसके उपरांत 1994 को यूएनओ ने जेनेवा महासभा में सर्वसम्मति से नौ अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस  (इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ल्ड इंडिजिनस पीपुल ) मनाये जाने का निर्णय लिया गया| इसी के परिपेक्ष्य में संस्था द्वारा  गोद लिए आदिवासी ग्राम चिटोरीखुर्द में सुपोष़ण सख़ी  के माध्यम से आज आदिवासी समुदाय में घर घर जाकर आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों में उन्नत किस्म के अमरुद , अनार , सीताफल, बेलपत्र एवं आबंले के पांच पांच पौधे एक परिवार को वितरित किए एवं सुपोषण सखी भूरी आदिवासी एवं इग्लिसं आदिवासी के सहयोग से प्रमोद गोयल के नेतृत्व में  अपने समक्ष लगवाए 

वं उनको समझाया गया कि आप इन उन्नत किस्म के पौधो को अपने घरों में लगाकर एक या दो साल में इनसे मिलने वाले फलों से पहले तो अपने घरो में इस्तेमाल कर सकते है और ज्यादा उत्पादन हुआ तो आप बाजार मे इन फलो को बेचकर अपनी आय भी बढ़ा सकते है। इस अवसर पर सुपोषण सखी भूरी आदिवासी ने कहा कि हमने सदैव जंगल ,जमीन एवं जमीर  और पानी को बचाने के लिए संघर्ष किया है हमारे समाज में स्त्री पुरुष में कोई भेदभाव नही करते एवं दोनो का बरावर की मान्यता दी जाती है इसके साथ आदिवासी समुदाय अपनी परम्पराओं को लेकर चलते है 

इसी का परिणाम है कि हमारे समाज में आज भी पुराने रीतिरिबाजो को माना जाता है भूरी आदिवासाी ने कहा कि मैं भी इसी आदिवासी समाज से आती हूं मेरे मन में भी बहुत संवेदनाएं हैं आदिवासी परंपरा संस्कृति को अच्छा रखने के लिए सरकार भी इस समुदाय के साथ निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है खासतौर से आदिवासी महिलाओं को आजीविका के नए नए साथन उपलब्ध कराने होगें एवं कोशिश करनी होगी कि ग्राम स्तर पर ही स्वंय सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आगे किया जाये एवं उनकी आय बढ़ाई जाय। 

संस्था को उन्नत किस्म के फलदार पौधे वन विभाग शिवपुरी एवम् मुख्य वन सरंक्षक वाय पी सिंह साहब  द्वारा उपलब्ध कराये गये जिससे कि आदिवासी परिवारों की उन्नत किस्म के फलदार पौधे लगाकर अधिक से अधिक लाभ हो। विश्व आदिवासी दिवस पर फलदार पौधे रोपण कार्यक्रम में  संस्था के प्रमोद गोयल के साथ कोर्डिनेटर सोनम शर्मा तथा सुपोषण सखी भूरी आदिवासी, सपना आदिवासी , इग्लिस आदिवासी एवं शान्ती आदिवासी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।

No comments: