---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 17, 2020

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, संरक्षक ने किया ध्वजारोहण

शिवपुरी- देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना काल के बीच सादगी के साथ मनाया गया। शासन द्वारा जारी नियम निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑल इंडिया मोटर टं्रासपोर्ट कांग्रेस मप्र जिला शिवपुरी के द्वारा भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन पड़ौरा के निकट संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार के फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। जहां यूनियन के संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया 

तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा) ने एक ओर जहां देश के अमर बलिदानियों का स्मरण किया तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान हालातों में ट्रक चालकों व ट्रक मालिकों के हितों पर अपनी बात रखी और यूनियन के माध्यम से संगठन शक्ति को प्रदर्शित करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, कोषाध्यक्ष शहीद भाई, सचिव हृदेश सचिव, महामंत्री मुकेश शुक्ला, राकेश गुप्ता, समीर खान, कुलदीप सिंह, बंटी राठौर, धर्मवीर तोमर, गोपाल शेजवार, अन्नू खान आदि सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई-शुभकामनाऐं दी।

No comments: