---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 17, 2020

वर्धमान हॉस्पिटल पर डॉ.एसपीएस रघुवंशी के साथ प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

शिवपुरी- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के नबाब साहब रोड़ स्थित आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित वर्धमान हॉस्पिटल पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल के नियम निर्देशों के तहत आयोजित किया गया। जहां वर्धमान हॉस्पिटल प्रबंधक डायरेक्टर डॉ.महेन्द्र वर्मा सहित अतिथि डॉ.एसपीएस रघुवंशी के द्वारा संयुक्त रूप से अस्पताल के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया गया। 

इस अवसर पर वर्धमान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.महेन्द्र वर्मा ने अपने संबोधन में वर्तमान कोरोना काल पर प्रकाश डाला और कोरोना के समय अपने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को उपचार के लिए सतत प्रयत्नशील बताया और कहा कि जिस प्रकार से चिकित्सकों को कोरोनाफाईटर्स माना गया है इस कोरोना फाईटर्स की विशेष उपलब्धि को वह हमेशा बनाए रखेंगें और मरीजों को हर संभव उपचार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जाएगा ताकि कोई भी मरीज कोरोना काल में अपने आप को असहाय महसूस ना करें। 

इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में अस्ताल के चिकित्सवक डॉ.ए.के.पाराशर, डॉ.देवेन्द्र पान्डे एवं समस्त स्टाफ  मोजूद रहा। अंत में सभी में मिष्ठान का वितरण किया गया।  

No comments: