---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 23, 2020

गुना। / विशेष लोक अभियोजक हरि ओम वर्मा का चाचौड़ा से ग्वालियर स्थानांतरण

 

 गुना। विशेष लोक अभियोजक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हरिओम वर्मा का स्थानांतरण तहसील चाचौड़ा गुना से जिला अभियोजन कार्यालय ग्वालियर में हो गया है।

          मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरिओम वर्मा वर्तमान में न्यायालय चाचौड़ा में विशेष लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ थे लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल  ने उनका स्थानांतरण जिला अभियोजन कार्यालय ग्वालियर में कर दिया है  उनकी विदाई जिला अभियोजन कार्यालय गुना में रवि कांत दुबे जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई  उसमें कार्यालय के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे हरिओम वर्मा ने अपने गुना के कार्यकाल में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई व निर्विवाद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी रहेगी सुनवाई 
गुना। जिला न्यायालय गुना व तहसील राधौगढ़ चाचौड़ा व आरोन न्यायालय गुना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई तथा ई फाइलिंग की व्यवस्था जारी रहेगी इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार एडवाइजरी जारी की गई है माननीय उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आगामी आदेश तक जिला न्यायालय मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व ई फाइलिंग की व्यवस्था जारी रहेगी।

No comments: