---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 17, 2020

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जल्द पूर्ण होगा एनबीबी योजना का सड़क निर्माण कार्य


शिवपुरी-शिवपुरी जिले की पड़ोरा गोरा पिछोर मार्ग पर 65 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण कार्य तीन अन्य मार्गों के साथ एनडीबी योजना के पैकेज के अंतर्गत कार्य कर रहे मेर्सस गेनन डंकरले कंपनी लि.मुंबई का कार्य समय पर पूर्ण करने पर अनुबंध निरस्त किया गया है। अब पड़ोरा-गोरा-पिछोर, पिछोर-बसई 73.592कि.मी,सिंह निवास-खुरई 36.84किमी तथा करैरा-भितरवार 31.495 किमी के लिए 29 जुलाई को निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2020 तथा निविदा खुलने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस संबंध में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से कंपनी द्वारा शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी 65 किलोमीटर लंबाई की सड़क का कार्य 30 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं किया गया था। सड़क का कार्य 2019 में पूर्ण होना था। इसकी समयावधि बढ़ाकर इसे 31 मार्च 2020 निर्धारित किया गया था। श्रीमती सिंधिया ने सड़क निर्माण कार्य के लिए पुन: निविदा कर कार्य प्रारंभ करवाए जाने के लिए कहा है। अब उनके प्रयासों से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

No comments: