---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 22, 2020

शिवपुरी के हजारों कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता

शिवपुरी-राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर शिवपुरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में 1000 कांग्रेस कार्यकर्ता शिवपुरी से उनके निज निवास पर एकत्रित होकर ग्वालियर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे। इस दौरान करीब 300 वाहनों में सवार होकर कांगे्रसजन ग्वालियर पहुंचे और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। 

इस दौरान शिवपुरी से कांग्रेसजन जो भाजपा में शामिल होकर सदस्यता लेने पहुंचे उनमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, महेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र टेडिया, अशोक ठाकुर, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, रामकुमार दांगी पूर्व अध्यक्ष आई टी सेल, जसराम धाकड़, शंकर खटीक, राजेंद्र शर्मा, रवि कुलश्रेष्ठ, आजाद खान, श्रीमती ज्योति यादव, श्रीमती सोमवती यादव, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, संतोष शर्मा, सुधीर आर्य, राम किशन सोलंकी, रविंद्र शिवहरे, मुकेश जैन, दशरथ सिंह यादव, सरपंच पप्पू सिंह यादव, हीरा सिंह यादव, रघुवीर सिंह सरपंच, रामवीर सिंह यादव, उत्कर्ष शुक्ला, प्रहलाद सिंह यादव, दानवीर सिंह खतौरा, बलराम राठौर, कल्ली परिहार, मनीष सोलंकी, प्रकाश ठेईया सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काफिले ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

ग्वालियर के फूलबाद मैदान में राज्यसभा सदस्यस ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बैजनाथ सिंह यादव और महेश श्रीवास्तव के साथ शिवपुरी जिला के कांग्रेस जनों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

No comments: