---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 19, 2020

4 माह से फरार चल रहे 5000 रू के इनामी आरोपी को किया


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह  कंवरए एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी तेंदुआ के एन शर्मा  तथा उनकी टीम द्वारा करीब 4 माह से फरार चल रहे 5000 रू के फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैए ज्ञात रहे कि थाना तेंदुआ के ग्राम खरई के निवासी नीलम जैन द्वारा क्षेत्र के कृषकों का लाखों रुपए का अनाज धोखाधड़ी कर हड़प कर अपने लड़के रिंकू उर्फ रिपुल के साथ फरार हो गई थीए जिनके विरूद्ध पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 76/2020धारा 406,420 कायम किया गया था। 

पुलिस की सक्रियता से तत् समय आरोपियों नीलम जैन को गिरफ्तार कर लिया था किन्तु उसका लड़का रिंकू उर्फ  रीपुल जैन तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया थाए फरार आरोपी रिंकू उर्फ रीपुल जैन दिल्ली में किराए से मकान लेकर कृषकों के रुपयों से एसो आराम की जिंदगी जी रहा था जो दिल्ली से रिश्तेदारों के यहां आ रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर से तेंदुआ पुलिस ने तत्परता से कारवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा आरोपी रिंकू उर्फ रिपुल उर्फ अतीत जैन पुत्र अनिल जैन उम्र 24 साल निवासी खरई से धोखाधड़ी कर बेचे गए गल्ले के दो लाख रुपए नगदी तथा दो लाख रुपए की कीमत का सौ  क्विंटल गेहूं एवम् धोखाधड़ी कर माल ढोने के उपयोग में लाई गई पिकअप लोडिंग गाड़ी एमपी 08 जीए 1713 कीमती चार लाख रुपए की बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदुआ के एन शर्मा, प्रआर जसरथ सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सोनी, बलवंत पाल, शिववीर सिंह, सनत बोहरे, विक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments: