कलेक्टर और एसपी सहित कोलारस टीआई और एसडीओपी भी निकले कोरोना पॉजीटिवशिवपुरी- आखिरकार कोरोना विस्फोट जिले में किस तरह हो रहा है इसका जीता जागता प्रमाण सितम्बर माह की शुरूआत से देखा जा सकता है जब प्रतिदिन होने वाली जांचों में रोज करीब आधा सैकड़ा लोग कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आ चुके है और तो और इस सितम्बर माह में मौतों का आंकड़ा भी वृद्धि कर गया अब करीब 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। करैर और पोहरी में उप चुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही बड़े-बड़े समारोह आयोजित होने लगे है, बड़ी-बड़ी आमसभाऐं होने लगी है जिसमें हजारों की संख्या में लोग बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईज को धता बताकर इन आमसभाओं में शामिल हो रहे है।
इसका परिणाम यह है कि अब ना केवल आम जनता बल्कि जिले कमान संभालने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करैरा और पोहरी आगमन के दौरा साथ में रहे कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह और कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों में शामिल हो गए है, हालांकि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की धर्मपत्नि की भी एकाएक तबियत बिगड़ी तो वह बिना देर किए अपने परिवार के साथ भोपाल उपचार के लिए रवाना हो गए और स्वयं भी होम आईसोलेट हो इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी अपने आप को कोरोना पॉजीटिव पाते ही होम आईसोलेटे कर लिया। इसके साथ ही सीएम के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा व टीआई कोलारस संजय मिश्रा भी कोरोना पॉजीटिव मरीज निकले है। ऐसे में कोरोना का बढ़ता कहर एक ओर जहां जनता पर अपना कहर ढा रहा है तो दूसरी ओर अब वह प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है।
शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना मरीज जिला प्रशासन की नाकामी है जो कि लगातार संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी नियंत्रण नहीं कर पा रहे है, अब जब मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे हो चुके है तो उप चुनाव करैरा और पोहरी को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ भी आने वाले है प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह सभी को एक समान समझकर काम करें, यदि भेदभाव किया तो कांग्रेस पार्टी भी पुरजोर विरोध करेगी।
सोनू सिकरवार
इनका कहना है-
शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना मरीज जिला प्रशासन की नाकामी है जो कि लगातार संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी नियंत्रण नहीं कर पा रहे है, अब जब मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे हो चुके है तो उप चुनाव करैरा और पोहरी को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ भी आने वाले है प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह सभी को एक समान समझकर काम करें, यदि भेदभाव किया तो कांग्रेस पार्टी भी पुरजोर विरोध करेगी।
सोनू सिकरवार
प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment