रविवार को अवकाश के दिन होने के चलते बाजार में कराया गया सेनेटाईजशिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी के नवागत प्रभारी सीएमओ गोविन्द भार्गव द्वारा इन दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वयं नगर की कमान अपने हाथों में ली और इस दौरान स्वयं की निगरानी में ही इसकी शुरूआत नगर को सेनेटाईज के साथ की गई। पूर्व समय में जब कोरोना की शुरूआत हुई थी तब नगर को एकाध बार कभी सेनेटाईज कर दिया तो कर दिया उसके बाद यह मुहिम ठप्प पड़ गई लेकिन अब प्रभारी सीएमओ गोविन्द भार्गव ने अपने हाथों में नगर की कमान संभालते ही सबसे पहले नगर को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास किया और इसके लिए रविवार के दिन बाजार बंद होने के चलते नगर के प्रमुख मार्गों को नगर पालिका की मशीनों से नगर के बाजार को सेनेटाईज कराया गया।
इसमें दुकानदारों ने भी सहयेाग प्रदान किया जिसमें अधिकांश रविवार को जो दुकानें खुलती थी उन्होंने भी नगर पालिका को सहयोग प्रदान करते हुए अपनी दुकानें सेनेटाईज कराने के उद्देश्य से बंद की। इसके अलावा प्रभारी सीएमओ गोविन्द भार्गव द्वारा नगर के वह इलाके जो कंटोनमेंट जोन घोषित है उन इलाकों को भी कोरोना बचाव हेतु नपा की मशीनों के द्वारा सेनेटाईज कराया गया। यह अभियान जिला कलेक्टर और नगर पालिका के प्रशासन अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ, हालांकि स्वयं कलेक्टर भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है और वह अपने परिवार के साथ भोपाल रवाना होगा लेकिन कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन के आदेशानुसार नगर के प्रभारी सीएमओ गोविन्द भार्गव ने जनता की सुध ली और नगर को कोरोना से बचाव को लेकर सेनेटाईज किया गया।
No comments:
Post a Comment