रक्तदान करने वाले मुस्लिम नौजवानों को ब्लड बैंक ने बांटे सर्टिफिकेटशिवपुरी। नगर के मुस्लिम नौजवानों की एक संस्थाश्मी एंड माय फ्रेन्ड्सश् की ओर से ब्लड बैंक जिला अस्पताल से प्राप्त प्रमाणकृपत्रों के वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय इलाके पुरानी शिवपुरी में रखा गया। वैश्विक महामारी के चलते कार्यक्रम में सिर्फ 5 रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। जबकि बाकी रक्तदाताओं को यह प्रमाणकृपत्र और धन्यवादकृपत्र उनके घर भेजे गए।
गौरतलब है कि मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम नौजवानों ने 24 यूनिट रक्तदान करए जहां अलग ही अंदाज में कर्बला के शहीदों को अपनी खिराजकृएकृअकीदत पेश की थीए तो वहीं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी परिचय दिया था।
इस ब्लड डोनशन कैंप में सबसे अच्छी बात यह थी कि इसमें से ज्यादातर ब्लड डोनर 25 से 30 साल के थे और उन्होंने पहली मर्तबा ब्लड डोनेट किया था। जिन नौजवानों ने ब्लड डोनेशन कैंप में पहली बार रक्तदान किया थाए आज उनमें एक नया जोश दिखाई दे रहा था। इन नौजवानों ने इस कार्यक्रम में यह अहद लिया कि किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति के लिएए यदि आगे ब्लड की जरूरत होगी तो वे उसे तत्काल रक्तदाता उपलब्ध करवाएंगे।
कार्यक्रम में ब्लड देने वाले नौजवानों हाफिज आरिफ खान, इंजीनियर निहाल बेग मिर्जा, इंजीनियर इरफान खान, राहिल खान, शहवाज पठान, विक्की पठान, हाफिज आसिफ अंसारी, हाफिज तारिफ, हाफिज उमर, आकिब खान गौरी के अलावा दीगर लोग भी शामिल रहे। कार्यक्रम के आखिर में सभी लोगों ने कोविड-19 से पूरी दुनिया को निजात मिले इसके लिए दुआ की। इसके अलावा उपस्थित जनों को यह समझाइश भी दी गई कि सरकार द्वारा जारी कोविड केयर पर सभी लोग अमल करें। वर्चुअल तकनीक के सहारे जुबैर मोहम्मद गौरी और इंजीनियर समरीन खान ने रक्तदाताओं का शुक्रिया अदा किया।

No comments:
Post a Comment