शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में निरी.दिलीप पाण्डे, सूबेदार अ महेन्द्र कुमार डोंगरा, सूबेदार मोहन लाल सक्सैना के सेवानिवृत्त अवसर पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वालें अधिकारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक.एक ट्राली बेग भैंट में दिये। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी कीर्तिंसिह नरवरिया, डीएसपी प्रियंका पांडे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं शहर के समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र राजपूत एवं सूबेदार अरूण जादौन उपस्थित रहे।
आत्महत्या करने का कहकर घर से निकला युवक को डायल 100 स्टाफ ने समझाईश दे घर भेजा
शिवपुरी-बीती 30 अगस्त 20 की रात्रि 11:45 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी थाना फिजिकल के अंतर्गत विष्णु मंदिर के पास के पास एक युवक परिजनों से विवाद करके आत्महत्या करने जा रहा हूँ कहकर घर के बाहर चला गया है।
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना फिजीकल एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी को सूचित करते हुये डायल 100.वाहन (एफ आरव्ही)भेजा गया। डायल.100 वाहन एफआरव्ही स्टाफ व्दारा तत्काल युवक के घर जाकर परिजनों से मिले तथा युवक की फोटो लेकर तलाश मे निकल पड़ेे ।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना फिजीकल क्षेत्र मे 30 वर्षीय युवक परिजनों से विवाद कर आत्महत्या करने जा रहा हूँ कह कर घर से चला गया था । जिसकी सूचना पर डायल 100.वाहन एफआरव्ही पुलिस स्टाफ आरक्षक 624 मनोज कुमार, सैनिक 87 रवि कांत शर्मा तथा पायलट समर खान व्दारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर युवक को तलाश करने लगे ग्वालियर बायपास रोड पर युवक जाता हुआ मिला। डायल 100 के जवान युवक को वापस लाए तथा परिजनों को बुलाकर भविष्य मे ऐसा दोबारा न करने की समझाईश देकर उनके सुपुर्द किया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण युवक को सकुशल घर लाए।
No comments:
Post a Comment