---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 13, 2020

गर्भवती एवं किशोरी आम आयरन युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन प्रतिदिन अवश्य करें : डा निदा खान


अयोध्या वस्ती महलसराय में गर्भवती व  किशोरियों की स्वास्थ जांच की एवं पोषण के प्रति जागरुक किया

शिवपुरी-स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन एवं महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी ने अयोध्या वस्ती महल सराय में गर्भवती एवं किशोरी बालिकाओ के स्वास्थ्य जांच डॉ.निदा खान द्वारा की गई एवं इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हर गर्भवती एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण के प्रति जागरुक करने के उददेश्य से सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए सवसे पहले गर्भवती माताओं की जांच की जिसमें कि मेडिकल आफीसर डा निदा खान द्वारा बताया गया कि 10 गर्भवती माताओं  की जांच की गई एवं सभी को आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की दवा नि:शुल्क प्रदान की, इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि कोरोना काल में संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए विटाामिन सी की गोली का नियमित प्रयोग करें जिससे कि आपकी रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ेगी एवं आपके द्वारा जो आयरन फोलिक एसिड की गोली का सेवन किया जाता है वह भी आराम से आपको पच जायेगी एवं अपने दैनिक आहार में हरे पत्तेदार सब्जियों को नियमित सेवन करे दूध पिये एवं कम से कम तीन बार खाना खाए एवं 8 घण्टे की पर्याप्त नींद अवश्य लें।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार एवं स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि अयोध्या वस्ती महलसराय आदिवासी बाहुल्य काफी पिछड़ा क्षेत्र है यहा बच्चों एवं किशोरियों में कुपोषण एवं अनिमिया की समस्या ज्यादा हैं एवं जागरुकता की बहुत कमी है। इसी के तहत राष्ट्रीय पोषण माह में संस्था द्वारा गर्भवती एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण के प्रति जागरुक एवं उनकी स्वास्थ्य जांच आज डा निदा खान द्वारा की गई एवं प्रत्येक गर्भवती माता का वजन, लंबाई एवं हीमोग्लोबिन की कमी के लक्षण की जांच टीम के द्वारा की गई। 

कार्यकम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मधु यादव ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती एवं बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक पोषण आहार जिसको कि टेक होम राशन के नाम से जानते है उसको कैसे विभिन्न पौष्टिक रैसिपि बना सकते है उसके बारे मे विस्तार में समझाया। कार्यकम्र में वन विभाग शिवपुरी द्वारा प्रदाय किये गए उत्तम किस्म के फलदार पौधे गर्भवती, धात्री एवं किशोरी माताओं को वितरित किये।
 कार्यक्रम में डा निदा खान, श्रीमती मधु यादव पर्यवेक्षक, स्वंयसेवी संस्था के रवि गोयल एवं श्रृद्धा जादौन एवम् वसीम खान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पिंकी लोधी, सरोज शर्मा, आशा कार्यकर्ता शिव कुमारी जाटव, सहयिका श्रीमती शवनम वानो गर्भवती माताऐ, ममता आदिवासी, रीना आदिवासी, चांदनी खान, मुस्कान, आमना, जूली आदिवासी, परवीना आदिवासी के साथ अजंली, सोनिया, वरगिस, कोशिल, संजना, सानिया, शिफा किशोरी बालिकाओं ने पोषण एवं स्वास्थ्य के बारें में जाना एवं कार्यक्रम में सक्रिय रुप से भागीदारी की।

No comments: