आचार संहिता से पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार ने सैकड़ों वाहनों का काफिला निकाला
शिवपुरी-आने वाले समय में पोहरी विधानसभा में उप चुनाव होना है और यहां एक ओर भाजपा-कांग्रेस और बसपा मुकाबले में है तो वहीं दूसरी ओर अब इन तीनों प्रमुख पार्टियों के बीच ताल ठोंकने का काम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पारम सिंह रावत ने कर दिया है जिन्होंने पोहरी में तीन नहीं बल्कि चार पार्टियों के बीच उप चुनाव होने का संदेश दिया है। इसी क्रम में आचार संहिता लगने के पूर्व पारम सिंह रावत व उनके सैकड़ों समर्थकों ने पोहरी विधानसभा में विशाल जुलूस चार पहिया व दुपहिया वाहनों जुलूस निकाला जो सबदूर चर्चा का विषय बना रहा। यहां बता दें कि पोहरी विधानसभा में भाजपा की ओर से संभावित सुरेश रांठखेड़ा, कांग्रेस की ओर से हरिबल्लभ शुक्ला और बसपा पार्टी ने कैलाश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में इन सभी प्रमुख दलों के बीच जनता के बीच 5 वर्षों तक जनपद अध्यक्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने वाले पारम सिंह रावत ने भी अपनी दावेदारी ना केवल प्रस्तुत की बल्कि पोहरी क्षेत्र की जनता के लिए जनता से सीधा जुड़ाव इस तरह दिखाया कि सोमवार को पारम सिंह रावत के लिए क्षेत्रीय लोगों सहित पारम सिंह समर्थकों ने विशाल रोड़ शो पोहरी नगर में किया और यह विशाल जुलूस जनता में चर्चा का विषय बन गया। यहां बता दें कि अपने 5 साल के जनपद अध्यक्ष के कार्यकाल में बेदाग छवि रखने वाले युवा प्रत्याशी पारम सिंह रावत क्षेत्र के लोगों के लिए जनपद अध्यक्ष की भांति पांच साल ही नहीं बल्कि जीवन भर अपने आप को पोहरीवासियों के लिए समर्पित होने का संकल्प ले चुके है और वह इस चुनाव में जनता की मांग पर ही अपना चुनाव लड़ रहे है जिसमें जनता ही उन्हें चुनाव लड़ा रही है इसीलिए सोमवार को पोहरी में जनसम्पर्क किया और अपना शक्ति प्रदर्शन कर जनता के साथ इस चुनाव को लडऩे के साथ अन्य प्रत्याशियों को यह दिखाया गया है कि पोहरी विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस और बसपा के अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पारम सिंह भी पूरी दमदारी के साथ जनता के साथ चुनाव लडऩे जा रहे है। वहीं दूसरे नजरिये से देखा जाए तो अपने प्रतिद्वंदियों को इस विशाल जुलूस के द्वारा अपने वजूद का अहसास करा दिया। इस जुलूस में एक सैकड़ा से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ हजारों समर्थकों ने पोहरी के गांवों में जनसम्पर्क किया।


No comments:
Post a Comment