शिवपुरी-नगरपालिका प्रशासन ने संयुक्त कलेक्टर काजल जावला के निर्देश पर नगरपालिका की दुकानों पर बकाया राशि बसूली का अभियान चलाया और दुकानदारों द्वारा राशि जमा न करने पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई। इस दौरान दुकान संचालकों द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों को कोरोना के चलते लोकडाऊन मे दुकाने बंद रहने पर कमाई न होने का हवाला भी दिया पर नगरपालिका के अधिकारी राशि जमा कराने की जिद पर अडे रहे।
गौरतलब है कि शिवपुरी नगर पालिका के पास शहर मे अलग-अलग स्थानों पर तीन सौ से ज्यादा दुकाने हें जिनमे कुछ दुकाने नीलाम हो चुकी हैं और दूकानदारों के द्वारा किस्तों के रूप में समय-समय पर राशि जमा की जाती रही है पर मार्च महीने में कोरोना के चलते लोकडाऊन किया गया था जिससे लोगों की दुकानें पूरी तरह बंद रही थी जिससे दुकानदारों के सामने आर्थिक स्थिति र्निमित हो गई थी। अब दुकानदार जैसे तैसे पटरी पर लोटने की कोशिश कर रहे हैं तो इनके सामने नगरपालिका प्रशासन ने बकाया राशि जमा करने का अभियान छेड़ दिया है ऐसे में इन दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गई हैं अब दुकानदार कहां जाऐ।
ऐसे में नपा के आरआई सुरेश सगर द्वारा बकाया वसूली के लिए शुरू किए गए इस अभियान में तीन दुकानदारों के द्वारा बकाया नहीं देने को लेेकर उनकी दुकानें सील कर दी गई है जिसमें दुकानदार बासु खटीक, कपिल शुक्ला व हेमंत राठौर शामिल है। इस मामले पर नगरपालिका के आर आई सुरेश सगर का कहना है कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा आदेश दिया गया है और उनके आदेश पर बसूली अभियान चलाया जा रहा है और दुकानदारों से शेष राशि जमा कराई जा रही है।

No comments:
Post a Comment