---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 28, 2020

छेड़छाड़ व मारपीट को लेकर कोतवाली पुलिस ने नहीं की कार्यवाही तो एएसपी से की कार्यवाही की मांग


मामला ग्राम नौहरीकलां में विवाहिता के साथ हुई छेड़छाड़ का, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकियां


शिवपुरी- पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा जब विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया तो आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए और वह आए दिन इस मामले को लेकर पीडि़ता को पुलिस में नहीं जाने को लेकर डराने-धमकाने लगे। जिस पर जब कोतवाली पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं हुई तो पीडि़ता सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां एएसपी को शिकायती आवेदन सौंपकर छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।

अपने शिकायती आवेदन में फरियादी रूबी पत्नि सूरज वाल्मीकि निवासी ग्राम नौहरीकलां ने बताया कि वह बीती 24 सितम्बर को अपने घर में अकेली थी तभी उसे घर में अकेला पाकर लक्ष्मण कुशवाह निवासी ग्राम नौहरीकलां ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ अश£ील छेड़छाड़ कर गलत कार्य करने का प्रयस किया, जब इस घटना की जानकारी पीडि़ता रूबी ने अपने परिजनों पति सूरज वाल्मीकि व सास अनीता व जिठानी राजवती से की तो यह सभी लोग लक्ष्मण के घर पहुंचे और उसे समझाया लेकिन यहां लक्ष्मण ने इन दलितों की एक ना सुनी और उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए अपने परिजनों भाई होतम, वीरू आदि एकराय होकर आए और इन सभी ने मिलकर पीडि़ता रूबी व उसके परिजनों के साथ लाठी, लुहांगी, कुल्हाड़ी व लोहे का सरिया मारते हुए मारपीट कर दी और जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर टपरिया में आग लगाकर वहां से भाग गए। 

पीडि़ता रूबी ने बताया कि इस घटना में उनका राशन पूरी तरह से जल गया और परिजन चोटिल है। ऐसे में उक्त लक्ष्मण व उसके परिजनों द्वारा फरियादी को धमकी भी दे गए कि अभी तो टपरिया में आग लगाई है यदि मामले की शिकायत पुलिस में की तो वह सब लोगों को घर में ही घेरकर मार डालेंगें, इससे फरियादी के परिजन भयभीत है और इस धटना को लेकर पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत की गई तो पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे व्यथित होकर फरियादी रूबी अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां लक्ष्मण व उसके परिजनों के विरूद्ध छेड़छाड़, मारपीट, दुष्कर्म का प्रयास, आगजनी व जान से मारने की धमकी सहित जातिसूचक गांलियां देने को लेकर गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध करने की गुहार लगाई। मामले में एएसपी ने उचित कार्यवाही का भरोसा पीडि़त परिवार को दिया है।


फसल विवाद को लेकर चचिया सुसर ने परिजनों के साथ बहू से की मारपीट, कुल्हाड़ी से किया हमला

आरोपी सुसरालीजनों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

शिवपुरी- पुलिस थाना करैरा के ग्राम टीला में निवास करने वाली एक विवाहिता के साथ उसके ही चचिया ससुर व उसके परिजनों ने मिलकर फसल को लेकर विवाद किया और बीती 21 सितम्बर को चचिया ससुर व उसके परिवार के लोगों ने मिलकर इस विवाहिता के साथ मारपीट कर दी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया जिस पर बीच-बचाव में आए पति व सास-ससुर के साथ भी मारपीट की गई। मामले में आरोपी ससुरालीजनों के विरूद्ध करैरा पुलिस ने धारा 323,294,506 के तहत मामला पंबीबद्ध कर लिया लेकिन पीडि़ता ने आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराने को लेकर जिला मुख्यालय आकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की गुहार लगाई।

अपने शिकायती आवेदन में पीडि़ता सविता पत्नि आशाराम कुशवाह निवासी ग्राम टीला थाना करैरा ने बताया कि बीती 21 सितम्बर के रोज जब वह अपने घर में मौजूद थी तभी फसल विवाद को लेकर उसके चचिया ससुर राजाराम कुशवाह आए और सविता के साथ वाद-विवाद करने लगे, जब समझाईश देने के लिए सविता का पति आशाराम व सास-ससुर आए तो इसी बीच चचिया ससुर राजाराम कुशवाह के भी परिजन जिसमें पुत्र बाबू कुशवाह, गोवर्धन कुशवाह, पुत्रवधु गीता पत्नि बाबू कुशवाह, भारती पत्नि गोवर्धन कुशवाह निवासी ग्राम टीला आए और सभी ने मिलकर पीडि़ता सविता उसके पति-व सास-ससुर के साथ फसल विवाद को लेकर मारपीट कर दी जिसमें चचिया ससुर राजाराम कुशवाह ने सवित पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उसे 7 टांके आए और बाद में आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। 

अपने साथ हुई इस मारपीट की घटना को लेकर सविता ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत की जिस पर पुलिस ने धारा 232,294,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया बाबजूद इसके आए दिन चचिया ससुर व उसके परिजन पीडि़ता के परिवार को मामले में राजीनामा और जान से मारने की धमकी देते रहे। इसे लेकर सविता अपने पति व सास-ससुर के साथ जिला मुख्यालय शिवपुरी आए और यहां एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवार को शिकायती आवेदन सौंपकर चचिया ससुर सहित उसके परिवार के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। एएसपी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

हैंडपंप से नहीं भरने दिया पानी और वृद्ध दलित के साथ की मारपीट

शिवपुरी- जिले के सतनबाड़ा में स्थित शास.हैंडपंप जो कि आमजन के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने का एक मात्र साधन है इस पर सतनबाड़ा के ही जनदेन कुशवाह पुत्र मोतीलाल कुशवाह निवासी सतनबाड़ाखुर्द द्वारा जबरन तालाब के हैंडपंप पर कब्जा जमाकर आमजन को पीने का पानी नहीं लेने दिया जा रहा है और जब एक दलित वृद्ध पीने के पानी के लिए इस हैंडपंप पर पहुंचा तो उसके साथ उक्त जनदेन कुशवाह द्वारा लाठी मारते हुए मारपीट की गई। वृद्ध दलित ने अपने साथ हुई घटना को लेकर हैंडपंप को उक्त जनदेन कुशवाह के कब्जे से मुक्त कराने और कार्यवाही कराने को लेकर एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

इस मामले में शिकायती आवेदन में फरियादी दुल्ली जाटव निवासी ग्राम सतनबाड़ाखुर्द ने बताया कि ग्राम के जनदेन कुशवाह जो कि सतनबाड़ाखुर्द का रहने वाला है वह ग्राम पंचायत सतनबाड़ाखुर्द ग्राम पंचायत ठेह के तालाब के किनारे पर स्थित शास. हैंडपंप पर अपनी निजी मोटर डालकर स्वयं की खेती कर हैंडपंप पर कब्जा किए है और जब शिकायत की जाती है तो यह 2-4 दिन के लिए मोटर हैंडपंप से निकाल देता है लेकिन फिर बाद में बंद कर देता है और कहता है कि मैंने तो पीएचई विभाग के कामता प्रसाद मंडेलिया एवं धर्मेन्द्र सोनी से 20 हजार रूपये कीमत देकर यह हैंडपंप अपने कब्जे में लिया है।

 इस दौरान जब दुल्ली जाटव इस हैंडपंप पर पानी भरने पहुंचा तो उनके साथ अन्य महिलाऐं भी थी तभी हैंडपंप पर कब्जा जमाने वाले जनदेन कुशवाह ने इस वृद्ध दलित को हैंडपंप से पानी नहीं भरने दिया और लाठी मारकर घायल कर दिया। इससे वृद्ध दलित के हाथ में मूंदी चोट आकर सूचना आ गर्ई। इस पर फरियादी वृद्ध दुल्ली जाटव पुलिस थाना सतनबाड़ा पहुंचा और शिकायत की जब सुनवाई नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय एसपी ऑफिस आया जहां एएसपी को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताकर उक्त जनदेन कुशवाह के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की साथ ही कब्जे में लिए गए हैंडपंप को आमजन की सुविधा के लिए कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई।

No comments: