---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 28, 2020

लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ ने गृह कार्य कर रही युवतियों व महिलाओं को बांटे नि:शुल्क सेनेटरी पैड






माहावारी से बचाव और स्वच्छता सुरक्षा के बताए उपाय, दी महत्वपूर्ण जानकारी

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए घरेलू गृह कार्य कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाली नव युवतियों और महिलाओं को संस्था की ओर से नि:शुल्क सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए। यह अनुकरणीय पहल लायनेस साउथ की अध्यक्षा श्रीमती सीमा जैन, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव, कोषाध्यक श्रीमती अनु गांधी, श्रीमती बबीता जैन व संस्था की एरिया ऑफिसर रुचि जैन के द्वारा की गई जिन्होने इस अभिनव कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस पहल के तहत अधिकांश लायनेस क्लब साउथ की संस्था पदाधिकारी व सदस्याऐं जिनके घर प्रतिदिन घर के घरेलू कार्य करने के लिए महिलाऐं व नव युवतियां काम करती है और इस कार्य के दौरान वह कई बार माहवारी के दौर से गुजरती है तब इन हालातों में इन नव युवतियों और महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन ने अपनी संस्था लायनेस क्लब साउथ के द्वारा एक अनौपचारिक चर्चा कर नि:शुल्क सैनेटरी पैड वितरित करने की योजना बनाई और इसके तहत प्रत्येक लायनेस क्लब साउथ की वह महिलाऐं जिनके घर घरेलू कार्य के लिए महिलाऐं व नव युवतियां आती है उन सभी गृह कार्य करने वाली महिलाओं व नव युवतियों को माहवारी से बचाव हेतु सैनेटरी पैड नि:शुल्क वितरित किए गए और उन्हें माहवारी के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता के बारे में भी बताया गया ताकि वह बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए इसका प्रयोग कर कपड़े से दूरी बनाऐं। 

इस तरह की जानकारी मिलने पर सभी घरेलू काम करने वाली नव युवतियों और महिलाओं ने लायनेस साउथ के प्रति आभार व्यक्त किया और इसके नियमित उपयोग करने की बात कही। इस अभिनव पहल के लिए लायनेस संस्था की पदाधिकारियों के इस कार्य की उपस्थितजनों द्वारा प्रशंसा की गई।

No comments: