शिवपुरी-भारत में आजादी के बाद आज तक के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मोर्निंग वॉक के दीवाने टीम के व भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ओमी के नेतृत्व में पर्यटन ग्राम पार्क में मोदी जी का जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मोदी जी जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद नारे व मिष्ठान वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ अभिभाषक एड.विष्णु गोयल, विमल जैन मामा, रामदयाल जैन, तुलाराम चौधरी, हरिओम नरवरिया काका, अनिल बघेल, मुनेंद्र सिह पवार, विजय खन्ना, संजय गुप्ता, दलजीत काके, पाराशर जी, बृजेश केवट , धर्मेंद्र रजक, मुकेश जैन मानश्री, मुकेश जैन, चंदमोहन भसीन, डॉ नरेंद्र राजपूत, भरोसीलाल रजक, कमल बाथम, नीरज रजक, राजेश शर्मा और अनेक लोग शामिल रहे।
शिवपुरी-भारत में आजादी के बाद आज तक के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मोर्निंग वॉक के दीवाने टीम के व भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ओमी के नेतृत्व में पर्यटन ग्राम पार्क में मोदी जी का जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मोदी जी जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद नारे व मिष्ठान वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ अभिभाषक एड.विष्णु गोयल, विमल जैन मामा, रामदयाल जैन, तुलाराम चौधरी, हरिओम नरवरिया काका, अनिल बघेल, मुनेंद्र सिह पवार, विजय खन्ना, संजय गुप्ता, दलजीत काके, पाराशर जी, बृजेश केवट , धर्मेंद्र रजक, मुकेश जैन मानश्री, मुकेश जैन, चंदमोहन भसीन, डॉ नरेंद्र राजपूत, भरोसीलाल रजक, कमल बाथम, नीरज रजक, राजेश शर्मा और अनेक लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment