---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 22, 2020

सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पैंशनर्स महासंघ ने स्वर्गीय पूरन लाल वाथम को दी श्रृद्धांजलि


शिवपुरी
- राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्व.पूरन लाल बाथम के आकस्मिक निधन से स्तब्ध पैंशनर्स महासंघ जिला शाखा शिवपुरी द्वारा श्रीगुरु गोरखनाथ मंदिर पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रृद्धांजलि सभा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।

इस श्रृद्धांजलि सभा में महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वर्गीय श्री पूरन लाल बाथम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और दो मिनट का मौन रखकर कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना परमात्मा से की। 

शोक सभा में उपस्थित महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, रामहेत शर्मा, रिपुदमन सिंह भदौरिया, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, यूसुफ अयाज हनफी, श्याम कुमार पाठक, जी.डी.प्रधान, आर.एस महादुले, हरीश चतुर्वेदी, वी एन शर्मा, के.एस.राजपूत, कोमल प्रसाद रजक आदि ने श्रृद्धांजलि सभा के उपरांत स्वर्गीय श्री पूरन लाल वाथम के निवास पर जाकर शोकाकुल परिवार जनों से भेंट करते हुए शोक.पत्र प्रदान किया ।

No comments: