शिवपुरी/खनियाधाना-जनपद खनियाधाना में अपनी समस्याओं की सुनवाई के लिए सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों को सुनवाई के नाम पर मिले सीईओ खरोले के द्वारा धक्के मामला जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत म्हारी खुर्द के ग्राम अमरपुरा ललन का है, जहां आदिवासी महिला पुरुषों द्वारा जनपद कार्यालय खनियाधाना पहुंचकर आरोप लगाए गए डेढ़ 2 घंटे बैठने के बाद जब जनपद अधिकारी खनियाधाना के द्वारा आवेदन के लिए सुनवाई हो गए तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया और समस्या के समाधान की जगह जनपद अधिकारी के द्वारा धक्का देकर घर जाने को कह दिया गया और जनपद पर ताला लगा दिया गया। इसके बाद आदिवासी महिलाओं के निवेदन पर एसडीएम पिछोर के निर्देश अनुसार तहसीलदार खनियाधाना वा तहसीलदार रीडर अमित जैन ने आकर सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों के आवेदन लेकर एसडीएम पिछोर भेजने का विश्वास जताया।
सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों ने लगाए सरकारी योजनाओं का लाभ ना देने के आरोप
ग्राम पंचायत महारी खुर्द के ग्राम अमरपुरा ललन मैं आदिवासी महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं के ग्राम में एक भी शौचालय पूर्ण नहीं है जिससे महिलाएं बाहर शौच करने के लिए मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2015 से लागू हुई योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें आदिवासी परिवारों को पूरे प्रदेश में प्राथमिकता दी गई, वही ग्राम अमरपुरा लल्लन में आदिवासी परिवार में से एक भी परिवार को आवास स्वीकृत नहीं किया गया और मुख्यमंत्री की ऐसी कई योजनाएं हैं जिसमें आदिवासी महिलाओं को हर महीने सब्जी के लिए पैसे डाले जाते हैं लेकिन कई महिलाओं का कहना है कि उनके खाते में आज दिनांक तक सब्जी के नाम से एक भी पैसा नहीं आया इन्हीं सब शिकायतों को लेकर सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन लेकर आदिवासी महिला पुरुष जनपद पंचायत खनियाधाना में उपस्थित हुए लेकर सुनवाई के नाम पर जनपद के द्वारा धक्का.मुक्की कर निकाल दिया गया अगर सीईओ द्वारा जांच नहीं की जाती है आदिवासी महिलाओं का कहना है कि वह अपने हक के लिए जिला कार्यालय बा मुख्यमंत्री तक अपने हक के लिए जाएंगे
आवास और शौचालय निर्माण की जांच कराऐंगें : सुरेंद्र शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि घटना की जानकारी आप के माध्यम से मुझे मिली है पहले मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया कोई भी व्यक्ति अगर किसी अधिकारी के पास जाता है तो अधिकारी को उसको गंभीरता से सुन कर उसकी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए प्रधानमंत्री आवास मिलना इनका अधिकार है शौचालय बनना इनका अधिकार है अगर नहीं मिले हैं तो जनपद सीईओ को संबंधित पंचायत की जांच करा कर इनको इनके आवास व शौचालय पूर्ण करावे और अगर सचिव ने ऐसी कोई गड़बड़ी की है तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें मैं जिला पंचायत सीईओ से इस विषय में जांच करने के लिए बात करता हूं।
जनपद सीईओ ने यदि की महिलाओं से धक्का-मुक्की तों करेंगें मुख्यमंत्री से शिकायत : भाजयुमो जिलाध्यक्ष
इस मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे मिली है ग्राम अमरपुरा लल्लन से आई आदिवासी बहनों की जानकारी मिली है जनपद पंचायत खनियाधाना में पहुंची तो वहां पर जो मध्य प्रदेश सरकार की जनहित योजनाएं चल रही हैं ऐसे प्रधानमंत्री आवास या उन बहनों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है जनपद सीईओ से अपनी बात रखने के संबंध में अगर आदिवासी बहने वहां पहुंची हैं अगर उनके साथ जनपद सीईओ ने किसी प्रकार की धक्का.मुक्की की है और अगर इस बात की पुष्टि होती है तो निश्चित तौर पर हम माननीय मुख्यमंत्री जी से इनकी लिखित शिकायत करते हुए हटाने का प्रस्ताव भेजेंगे अगर भारतीय जनता पार्टी के राज्य में आदिवासी माता बहनों को किसी प्रकार की अभद्रता का व्यवहार सहना पड़ा तो हम इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मांग करेंगे।

No comments:
Post a Comment