---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 21, 2020

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने दी स्व. बाथम को श्रद्धांजलि


 सच्चे कत्र्तव्य निष्ठ थे स्व.पूरन लाल : रमेश चन्द्र

शिवपुरी। स्व. पूरन लाल बाथम भारतीय मजदूर संघ व मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य थे। उनका व्यक्तित्व सबसे अलग थाए जो बात कहते स्पष्ट कहकर बेबाक बोलते थे। उन्होंने जो कार्य किया वह पूर्ण रूप से समर्पित होकर किया। उनकी कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है वह अपने पास सदस्यता कट्टा, पेन अपनी जेब में रखते थे। उन्ही के कारण दोनों संगठन आज बट वृक्ष की भांति है। उक्त बात भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख रमेशचंद्र शिवहरे ने मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा छावनी क्रमांक 1 विद्यालय में आयोजित स्व पूरन लाल बाथम की पुष्पांजलि सभा में व्यक्त किए। इस मौके पर बीएमएस के जिलाध्यक्ष हरीश चौबे, राज्य कर्मचारी संघ की जिला प्रभारी साधना गुप्ता, जीपी मालवीय, अध्यक्ष दिलीप शर्मा व सचिव अजमेर सिंह यादव मंचासीन थे। संचालन मुकेश आचार्य ने किया।

श्रदांजलि सभा में बीएमएस के जिलाध्यक्ष हरीश चौबे ने कहा कि संगठन को उनके नाम से ऊर्जा मिलती थी उनके पदचिन्हों पर चलकर संगठन को मजबूती दे यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने कहा कि लगता नही है वे आज हमारे बीच नही है। उन जैसा व्यक्तित्व अब शायद ही हमारे संगठन को मिले। उन्होंने गौ सेवा करने में बहुत आनंद आता था। संगठन का कोई कार्यक्रम ऐसा नही है जो उनके गीतों को गाकर पूरा न किया हो। सुरीला कंठ, मधुर आवाज आज भी हमारे कानो में गूंजते है। 

इस मौके पर जीपी मालवीय, साधना गुप्ता, अजमेर सिंह यादव, हरभजन कौर व मुकेश आचार्य ने उनके व्रतांत सुनाए। शोकसभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि दी। इस मौके पर गोपाल जेमिनी, विजय पाठक, योगेश मिश्रा, केके भार्गव, चतुर्भुज राठौर, अजय श्रीवास्तव, संतोष गर्ग, हरभजन कौर, देवेंद्र शर्मा, कर्ण सिंह शाक्य, देवेश पाण्डे, रवीश भटनागर, वनवारी लाल धाकरे, हरिशरण शर्मा, गोविंद शर्मा, भजनलाल, रमेश परिहार, अरुणेश रमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments: