एकजुटता दिखाकर उपचुनाव के बहिष्कार का लिया निर्णयशिवपुरी/करैरा-करैरा थाना अंतर्गत ग्राम टोडा करैरा में पिछले डेढ़ साल से बिजली की समस्या को लेकर आज ग्राम ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर के आगामी उपचुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया। क्योंकि गांव में बिजली के बिल मनमानी अनुमानित राशि लिखकर नियमित रूप से आ रहे हैं।
सभी ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देते हुए एकजुटता दिखाकर कहा कि बच्चों के भविष्य का सवाल है, एक और बरसात में मच्छरों का प्रकोप और लॉकडाउन में मजदूर बाहर काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे जिससे भरण पोषण तो मुश्किल है ही साथ ही बिजली विभाग द्वारा मोटी रकम के बिल नियमित रूप से थमाये जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कई बार उन्होंने जाकर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।
लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते। ग्रामीणों ने संगठित होकर कहा आगामी उपचुनाव को लेकर वोट लेने के उद्देश्य कोई भी नेता बिजली की समस्या दुरुस्त ना होने तक गांव में प्रवेश ना करें। साथ ही चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही। इनमें वीर सिंह यादव, जितेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, ख्यालीचंद्र विश्वकर्मा, मुरारी लाल प्रजापति, नारायण दर्जी, लाल दर्जी, गोपाल यादव, लल्ला, शिवम यादव, चतुर विश्वकर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment