---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 29, 2020

ब्लास्ट की भनक लगते ही तहसीलदार की सक्रियता से खनियाधाना में होने वाली एटीएम लूट होने से बचा

 


देर रात भ्रमण के दौरान तहसीलदार को नजर आया क्षतिग्रस्त एटीएम, पुलिस को दी सूचना

शिवपुरी/खनियाधाना- जिले के खनियाधाना क्षेत्र में तहसीलदार की सक्रियता से एक एटीएम लूट की घटना होने से बच गई अन्यथा एक बड़ी वारदात पुलिस के लिए चुनौती के रूप में सामने होती, तभी रात को एकाएक एक ब्लास्ट होने की सूचना जब तहसीलदार खनियाधाना दीपक शुक्ला को लगी तो वह क्वार्टर के पीछे लगे एटीएम के पास पहुंचे जहां वह कुछ क्षतिग्रस्त होता हुआ नजर आया जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस थाना खनियाधाना को सूचित किया और मौके पर पुलिस पहुंचते ही एक बड़ी लूट की घटना होते-होते बच गई। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना खनियाधाना के बस स्टैंड तहसीलदार क्वार्टर के पीछे लगे एटीएम की है जहां पर सोमवार देर रात लगभग 1:50 बजे कुछ शातिर बदमाशों ने ब्लास्ट कर एटीएम मशीन तोड़कर लूटने का प्रयास किया ब्लास्ट की आवाज तहसीलदार दीपक शुक्ला ने सुनी तो चौकीदार को बुलाकर धमाके की जानकारी करने को कहा ही था कि एक ब्लास्ट और हुआ जिस पर तहसीलदार दीपक शुक्ला और चौकीदार बाहर निकले एटीएम मशीन एवं बाउंड्री के पास से चोर भाग निकले जिसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से नगर इंचार्ज केपी शर्मा को दी। सहायक उपनिरीक्षक अरविंद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां देसी बम एवं उसको चलाने के लिए तार चेहरा छुपाने के लिए लगाया हुआ मास्क मौके पर पड़ा हुआ पाया। तहसीलदार एवं चौकीदार द्वारा बताए गए संदेही स्थान के आसपास चोरों को ढूंढने का प्रयास भी किया। अब पुलिस द्वारा एटीएम एवं उसके आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं एवं चौकीदार द्वारा बताया जा रहे हूंलिए के आधार पर चोरों को ट्रेस किया जाएगा। तहसीलदर खनियाधाना दीपक शुक्ला की सूझबूझ से बस स्टैंड का एडीएम लूटने से तो बच गया लेकिन शातिर बदमाश ब्लास्ट के माध्यम से पूरा एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त कर गए। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

No comments: