भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ली प्रेसवार्ता, कांग्रेस की भाजपा में स्वीकार्यता को स्वीकारशिवपुरी-मध्यप्रदेश के संभाग ग्वालियर की 16 सीटें और प्रदेेश की 28 सीटों पर भाजपा जीतने जा रही है और यदि इनमें से कोई सीट कांग्रेस जीत रही हो तो कमलनाथ बताए कि आखिर वह कहां जीत रहे है, इस बात का दावा इसलिए कर रहा हॅू क्योंकि मैंने संभाग का और प्रदेश का दौरा किया है जहां जनता का रूझान भाजपा पार्टी की ओर दिख रहा है कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हमारे भी नवागंतुक भाजपाजनों का दिल से स्वागत है और सभी मिलकर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाऐंगें इसका पूर्ण विश्वास है। यह विश्वास व्यक्त किया भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने जो स्थानीय होटल सोनचिरैया में आयेाजित प्रेसवार्ता में अपने उत्साह को मीडिया के बीच व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर चुरहट व सीहोर के विधायक सहित पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे और प्रहलाद भारती भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रभात झा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कांग्रेस के कम्पयूटर बाबा के द्वारा निकाली जा रही लोकतंत्र हत्या की रैली को बेफिजूल बताकर संत-महात्मा पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन लोकतंत्र की हत्या के नाम पर निकाली जा रही इस रैली केा बेबुनियाद बताया। मप्र में कांग्रेस के शामिल होने पर भाजपा की सदस्यता लेने वाले भाजपाईयों को नवागंतुक की संज्ञा दी और उन्हें मन से स्वीकार करने की बात कही।
जब प्रेसवार्ता में सिंधिया पर जमीन हथियाने और स्वयं के द्वारा बार-बार सिंधिया पर जमीन हड़पने के आरोपों के बारे में प्रभात झा से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ कर दिया और इस तरह के किसी भी सवाल का जबाब नहीं दिया हालांकि वह यह जरूर कहते हुए नजर आए कि अब सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए है और सभी हमारे अपने है। इस तरह पत्रकारों के ङ्क्षसधिया से संंबंधित सवालों पर वह चुप्पी साध गए और जबाब देने से बचते हुए नजर आए।
No comments:
Post a Comment