शिवपुरी-बालिका शिक्षा और बालिकाओ के जीवन को लेकर संरक्षित किए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में अपना योगदान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के तत्वाधान में मुक्तिधाम मार्ग पर स्थित शिव योग केन्द्र परिसर में किया गया। यहां संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि आज के समय में बालिका के संरक्षण और बालिका अधिकारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है तभी बालिकाऐं जागरूकत होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इस दौरान वहां मौजूद वीरेन्द्र माथुर ने कहा कि बालिका एक-नहीं बल्कि दो घरों को रोशन करती है ऐसे में बालिका संरक्षण को लेकर शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति हर संभव वह कार्य करेगी जिससे बालिकाओं को संरक्षण और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके। इस अवसर पर मौजूद बालिकाओं को संस्था की ओर से उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया और बालिका दिवस को लेकर बालिकाओं की जागरूकता हेतु एक प्रोजेक्टर पर वीडियो का प्रसारण कर उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और इस आयोजन को सफल बनाया। इसके साथ ही संस्था के अन्य वक्ताओं ने भी बालिका दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और बालिकाओं को समान अधिकार प्रदाय किए जाने की पैरवी की गई।
No comments:
Post a Comment