शिवपुरी- शिवपुरी जिले की करैरा और पोहरी में विधानसभा उप चुनाव होने है इन हालातों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरू करने के लिए एक अभियान शहर की समाजसेवी संस्था प्रयास आस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर द्वारा जबकि शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा चलाया गया। संस्था के मुक्तिधाम मार्ग स्थित कार्यालय पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वह जहां जिस क्षेत्र में हो वहां होने वाले उप चुनाव को लेकर मतदाताओं को उनके मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि लोकतंत्र के महापर्व में हरेक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को चुन सके।
इस अवसर पर प्रयास आस्था समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंंगर ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले हरेक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है चूूंकि शिवपुरी जिले के करैरा और पोहरी में विधानसभा उप चुनाव हो रहा है इसलिए इन सभी क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह अपने क्षेत्र में अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इस दौरा शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर ने भी आमजन से मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया और कहा कि आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में संबंधित क्षेत्र के मतदाता अपने प्रत्याशी के लिए मत जरूर दें ताकि लोकतंत्र में अधिक मतदान होने से अन्य लोग भी जागरूक होंगें। इस अवसर पर जागरूकता अभियान को लेकर अन्य चर्चाऐं भी हुई। यह कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाईड लाईन के तहत किया गया जिसमें सभी ने कोरोना नियमों का पालन कर आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment